Search
Close this search box.

जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल डूमरबाहाल में नाटक कार्यक्रम पर फीता काट कर की गई शुभारंभ 

राजधानी से जनता तक

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद -देवभोग विकास खण्ड के ग्राम डूमरबाहाल में मां शारदे की नवरात्र पर्व हर साल की भांति इस साल भी ग्रामीण के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर असीम आस्था और श्रद्धा व भक्ति से पूजा आराधना की जा रही है। आज शुक्रवार है,मां दुर्गा की द्वितीय अवतार ब्रह्मचारिणी इस खुशी पर गांव में रात्रि जागरण हेतु कोदो बेड़ा (उड़िसा )सीनापाली के काल्पनिक चरित्र तार्किक उड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित कि गई थी। जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में पधारी । कार्यक्रम शुरूआत करने के पूर्व अध्यक्ष नेहा सिंघल ने नाटकीय कला मंच को पूजा अर्चना व फीता काट कर शुभारंभ कि ग्राम पंचायत डूमरबाहाल की तत्पश्चात उन्होंने डूमरबाहाल गांव की खूब प्रशंसाएं कि ग्रामीण माताओं ,व बहनों को सहृदय से आभार व्यक्त जताई, तत्पश्चात उन्होंने यह बताई कि डूमरबाहाल से केंदूवन कच्ची सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जोड़ी जाने सभी ग्रामवासियों को भरोसा दिलाई गई, प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पेयजल व्यवस्था के संबंध में सभी ग्रामीणों को मंच पर बताई पीछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष देशबन्धु नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में मां दुर्गा पूजा आस्था और श्रद्धा से खून भक्ति किया जाता है। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे नव दिन पर्यन्त तक पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना किया जाता है। ग्रामीण जनों को रात्रि जागरण हेतु उड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित कि जाती है। उन्होंने यह बताया कि देवभोग क्षेत्र में मां दुर्गा पूजा सबसे पहले देवभोग तेल नदी पार छत्तीस गांवों में से झाखरपारा में शुरूआत हुई है। उसके पश्चात तृतीय नम्बर पर डूमरबाहाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन वंदन किया गया है जिला मंत्री चमार सिंह पात्र ने बताया कि भारत देश हिन्दू धर्म का निवासस्थान है जहां लाखों करोड़ों देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं। देश में हर महीने अनेकानेक देवी देवताओं की पूजा स्तुति होता है। हमें बहुत ही गर्व महसूस होती है कि हम लोग अपने पूर्वजों के पुराने रीति रिवाजों को छोड़े नहीं है ,बल्कि हम धीरे-धीरे ईश्वर की भक्ति में मन को मूग्ध कर रहे हैं। जिससे हमारी आस्था और विश्वास सदैव हमेशा बरकरार बनी हुई है। और इस तरह हमेशा गांवों गांवों, शहरों में भी भगवान की भक्ति खूब रंग जमाई हुई है। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि – देशबन्धु नायक पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष, चमार सिंह पात्र जिला मंत्री, शोभा चंद पात्र जिला व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सीताराम यादव झाखरपारा मण्डल अध्यक्ष, शंकर नागेश, तेजराम बीसी,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता दया राम पटेल, जगबंधु पात्र,नरेश पात्र,दुष्यन्त कुमार पात्र झाखरपारा युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष, शोभा चंद पात्र भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता, व अन्य सभी जेष्ठ, श्रेष्ठ, वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित मौजूद थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!