राजधनी से जनता तक/ जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा – जिले के ग्राम पंचायत मिनमिनिया मैदान में नल जल योजना से निर्मित पानी टंकी का निर्माण लगभग एक माह से चालू है बेस के कार्य से लेकर टंकी का कालम में जो की टॉप लेबल तक पहुंच चूका है जिसमे एक दिन भी पानी तराई नही किया गया है ठेकेदार के द्वारा टंकी निर्माण का ठेका किसी और को दिया गया है जिससे की मनमानी जोरों पर है। जब पत्रकार के द्वारा पूछा गया तो तुरंत बोरा व्यवस्था कर तराई कार्य किया गया। इस विषय बोड़ला पी एच ई एस डी ओ को कॉल किया गया तो उन्होंने हमेशा की तरह उन्होंने कॉल रिसीव नही किया, ग्रामीणों ने बताया की कोई भी अधिकारी आज तक निर्माण कार्य को देखने नही आये है मजदूरों के द्वारा कभी पानी तराई नही किया गया है,बोड़ला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर भ्रस्टाचार बदस्तूर जारी है और विभाग कुंभकारणी नींद सो रहें है तो गुड़वात्ता कैसे आएगी।इंजिनियर टोमन कुंजाम के द्वारा ठेकेदार को कार्य गुड़वकत्ता व तराई हेतु निर्देश करने की बात कहीं गई। निर्माण कार्य में सूचना पटल नही लगाया गया है जबकि कार्य स्थल पर कार्य की जानकारी व लागत राशि तथा कार्य चालू अवधि से समापन अवधि का उल्लेख रहता है। जिसे ताक में रखकर कार्य जारी है जो की जाँच का विषय है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है