*मस्तूरी:-* प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्धन परिवारों के पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है। इस योजना के तहत गरीब और बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक खुद का घर बनाने में सक्षम हो रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम सोंठी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर मस्तूरी विकासखंड में 11693 नए आवासों का भूमिपूजन किया, जिसकी कुल लागत 14031.60लाख है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सभी लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। पूर्व विधायक एवम् मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधे जी ने कहा कि पीएम योजना के कारण निर्धन परिवारों को घर बनाने में शासन की ओर से महत्वपूर्ण सहायता मिल रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है। उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आपका अधिकार है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल जी ने भी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने मस्तूरी के ग्राम सोंठी में 55 करोड़ के विभिन निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर पी चौहान, मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अमित सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी जे आर भगत, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रा.यां.से.)अमित बंजारे, विकासखंड समन्वयक प्र.मं.आ.यो.ग्रा.ऋचा देवांगन, तकनीकी सहायक (प्र.मं.आ.यो.ग्रा) अनुराग सिंह राठौर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रुचि विष्वकर्मा,तकनीकी सहायक मनरेगा , सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि एवम् बहु संख्या में हितग्राही एवम् ग्रामीण उपस्थित रहे ।