विकास खण्ड स्तरीय कैरियर गाइडेंस व मेधावी छात्रों को कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम तारीख 6 को 

राजधानी से जनता तक

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – 6 अक्टूबर को देवभोग विकास खण्ड गाड़ा समाज के सभी टाप टेन विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस व मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। विकास खण्ड गाड़ा समाज देवभोग द्वारा समाज के टापर्स छात्र -छात्राओं को शिक्षा केरियर के क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन हेतु खण्ड स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम- डूमरबाहाल में तारीख 6, बेला 11.30 बजे, तथा भोजन पानी की सुविधाएं भी की गई है। कैरियर गाइडेंस व मेधावी छात्र -छात्राओं को कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के करकमलों द्वारा गाड़ा समाज के टापर्स छात्र जिन्होंने दसवीं व बारहवीं में ए * अर्थात 75% से अधिक अंक अर्जित किए गए है,उन्हें सम्मान कि जाएगी। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि होंगे -बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक -जनक ध्रुव, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष- नेहा सिंघल, विशेष अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व जिला गाड़ा समाज अध्यक्ष- सुखचंद बेसरा, व कार्यक्रम की अध्यक्षता- चंदर प्रधान अध्यक्ष विकास खण्ड गाड़ा समाज देवभोग, ब्लाक गाड़ा समाज के जेष्ठ श्रेष्ठ और भी कई समाजसेवी दिग्गज़ों की उपस्थित होंगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!