Search
Close this search box.

घर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाले 02 आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

आरोपीयो के कब्जे से चोरी के 05 पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र, चांदी का करधन 14 तोला, नगदी रकम 6000 रूपए एव घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी क्रमांक cg11bh 6747 बरामद किया गया

रोपी का नाम

(01.) संगीता बाई क्षत्रिय उम्र 34 साल निवासी मदनपुर थाना पामगढ़

 (02)भैरो सिंह उर्फ भैरव सिंह चौहान उम्र 19 साल साकिन बोड़सरा चौकी नैला

(03) पवन कुमार सोनी उम्र 48 साल साकिन जेवरा हाल मुकाम पकरिया थाना मुलमुला (खरीददार)

 राजधानी से जनता तक । पामगढ़ । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी छट कुमार कश्यप निवासी मदनपुर थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 28/09/2024 को घर के आलमारी में रखे सोने का पत्तीदार माला एवं एक नग चांदी का करधन कीमती 47000/ रुपये को संदेही संगीता बाई एवं अन्य चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप0क्र0 399/24 धारा 331(3), 305, 317(2), 61(2) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया ।चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में संदेही संगीता बाई को चोरी के संबंध में पुछताछ किया जो अपने भाई भैरो सिंह उर्फ भैरव सिंह व अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना और पकरिया के पवन कुमार सोनी के पास 19600/ रुपये में बेचना बताये जो समक्ष गवाहों के मेमोरंडम कथन लेकर आरोपियो के कब्जे से चोरी किए 05 पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र, चांदी का करधन 14 तोला, नगदी रकम 6000 रूपए एव घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 11 BH 6747 बरामद किया गया को बरामद किया है।

आरोपियों – (01.) संगीता बाई क्षत्रिय निवासी मदनपुर (02)भैरो सिंह उर्फ भैरव सिंह चौहान साकिन बोड़सरा चौकी नैला (03) पवन कुमार सोनी साकिन जेवरा हाल मुकाम पकरिया थाना मुलमुला (खरीददार) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सबुत पाये जाने से दिनांक 06.10.24 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, तथा प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालिका को किशोर न्यायालय पेश किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. सरोज पाटले, म.प्रधान आरक्षक बलमती यादव, आर. श्याम सरोज ओग्रे, भुनेश्वर साहू, दीपक कश्यप एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!