कुसमी :- बलरामपुर जिला के कुसमी थाना परिसर में आज दुर्गा पूजा उत्सव कार्यक्रम को लेकर आज दोपहर में शांति समिति की बैठक आयोजन कीया गय । इस बैठक की अध्यक्षता कुसमी तहसीलदार सुनील गुप्ता के द्वारा किया गया। आज के बैठक में सभी समुदाय के नागरिकों को पूजा के दौरान नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए जानकारी दी गई।
बैठक में तहसीलदार सुनील गुप्ता ने बताया कि तेज आवाज में डीजे बजाने पर जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दशहारा के दिन कुसमी नगर में मेला लगता है और क्षेत्र के चारों तरफ से लोग यहां पर मेला में आते हैं जिससे काफी भीड़ भाड़ होता है जिसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने हेतु कुसमी के थाना प्रभारी को निर्देशित किया और सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आयोजकों को विशेष निर्देश दिए गए। लोगों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील भी की और प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग से बचने की अपील की।
बैठक में तहसीलदार और थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने भी नगरवासियों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की।

Author: Prakash Jaiswal



