जगदलपुर । जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के थुलथुली के जंगलों में बड़ी मुठभेड़ हुई है। थुलथुली में जवानों का आमाना-सामाना नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के लिए काम करने वाली पीएलजीए की कंपनी नंबर 6 से हुआ है। इस कंपनी में कई हार्डकोर नक्सली काम कर रहे थे। यही कारण है कि इनके पास आधुनिक हथियार मौजूद थे। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 31 नक्सली मारे गये हैं और दस से ज्यादा नक्सली हमले में घायल भी हुए हैं। नक्सलियों के इस कंपनी में पचास लड़ाके थे। हमले के बाद नक्सलियों की कंपनी नंबर छह पूरी तरह से खत्म हो गई है। इससे पहले ओडिशा में जवानों ने करीब 34 नक्सलियों को एक साथ मार गिराया था, लेकिन वो 34 नक्सली एक ही कंपनी के नहीं थे। वे अलग-अलग इलाकों से बैठक में शामिल होने आये थे। देश में यह पहला मौका है जब किसी एनकाउंटर में एक ही कंपनी के इतने नक्सली मारे गये हैं। इस एनकाउंटर के बाद नक्सलियों की कंपनी नंबर छह करीब-करीब खत्म हो गई है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है