Search
Close this search box.

केन्द्रीय मंत्री ने दी स्वीकृति; बेमेतरा-मुंगेली, राजनांदगांव-जशपुर और बिलासपुर में बनेगी नई सड़क

रायपुर । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 892.36 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। इन नई परियोजनाओं से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में 8 राज्य सड़क खंड के विकास कार्य के लिए वित्त वर्ष 2024-25 सीआरआईएफ योजना के तहत 892.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

राज्य के विकास को नई गति मिलेगी- तोखन साहू

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए संकल्पित है। हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने जो सुझाव दिए थे, उस पर केन्द्रीय मंत्री ने हरी झंडी दी है। इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!