चलती स्कूटी में वाइजर से निकला करैत, मौत को छूकर आया युवक..

चलती स्कूटी में वाइजर से निकला करैत, मौत को छूकर आया युवक

कोरबा। नवरात्रि के दौरान गेवरा घाट निवासी पुरषोत्तम मलिक के साथ एक बेहद डरावना हादसा हुआ। परिवार के साथ मंदिर दर्शन कर लौटते वक्त, डी.डी.एम. रोड के पास उनकी स्कूटी के वाइजर से अचानक एक जहरीला करैत सांप निकलकर उनकी हथेली पर आ बैठा। पुरषोत्तम ने तुरंत स्कूटी रोककर सांप को झटका दिया, जिससे वह फिर वाइजर में घुस गया।

घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक सांप को स्कूटी से निकाला। लोगों ने कहा, “यह करैत है, जिसका काटा पानी नहीं मांगता।” सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। पुरषोत्तम के पिता ने इसे अपने बेटे का दूसरा जन्म मानते हुए जितेंद्र सारथी का धन्यवाद किया।

जितेंद्र सारथी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे वाहनों और जूतों की जांच कर ही उनका इस्तेमाल करें, और सर्पदंश की स्थिति में सांप की फोटो 8817534455 नंबर पर तुरंत भेजें ताकि समय रहते मदद हो सके।

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!