राजधानी से जनता तक
चरण सिंह क्षेत्रपाल, गरियाबंद
देवभोग- उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अमित तुकाराम काम्बले, उप पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी महोदय मैनपुर ची०एल० सिंह, के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री एवं जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार थाना देवभोग पुलिस व आबकारी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 06.10.2024 को पवन ढाबा गोहरापदर में दबिश देकर तलाशी लेने पर उड़िसा प्रान्त का अत्यधिक मात्रा में 20 नग किंग फिशर बियर किमती 2450/50, 03 नग मैकडोल्स नंबर 1 किमती 540/50, 49 नग फ्रंट लाईन किमती 8,820/रू0 कुल जुमला 22.360 बल्क लीटर किमती 11,810/रूपयें का अंग्रेजी शराब ढाबा संचालक पवन कुमार पिता बद्री दास उम्र 26 वर्ष साकिन बलहा थाना बनगांव जिला सहरसा (बिहार) हाल पवन ढाबा गोहरापदर थाना देवभोग जिला गरियाबंद छ०ग० के द्वारा अपने ढाबा में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 319/2024 धारा 34(2) छ0ग० आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आचकारी एक्ट में दिये गये निहीत प्रावधानो के अनुसार कार्यवाही कर आरोपी ढाबा संचालक पवन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



