सौरभ यादव / राजधानी से जनता तक
तिल्दा नेवरा :- ग्राम बहेसर में बीते सोमवार को लगभग शाम 5 बजे एक युवक दो गाय और 2 बछड़ा को ले जा रहा था, गांव के किसान द्वारा माना करने के बाद भी गाय व बछड़ा को ले जा रहा था, चोरी करने वाले के साथ मे उसका एक छोटा भाई था, जो कि सायकल में था, जब बहेसर के युवाओं को हेमंत यादव बहेसर निवासी ने बताया कि गायों को अपने घर चोरी कर के ले जा रहा था, जो कि खुद हेमंत यादव का गाय था , उसके द्वारा माना करने पर भी गायों को अपने साथ ले जा रहा था, हेमंत यादव अपने भाई को फोन के माध्यम से बुलाया फिर उसी समय गांव के युवा भी मिला गया, फिर चोरी करने वाले युवा को जम कर फटकार लगया , उसके बाद पूछने नाम से बताया कि मुकेश यदु ग्राम नकटी निवासी हैं, लगभग मुकेश यदु का उम्र 23 वर्ष है, युवाओं ने समझते हुए कहा कि अगर दोबारा यहां गांव में किसी जानवरों को लेजाते दिखेगा तो सीधा रिपोर्ट करा दिया जायेगा कर के उसके बाद भी चोरी करने वाले युवक को बहेसर के युवाओं द्वारा उसको उसका घर भी सही सलामत छोड़ा गया,

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



