राजधानी से जनता तक /जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
देवभोग – केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांवों-गांवों में संचालित किया जा रहा है विभिन्न योजनाएं, जिसमें देवभोग ब्लाक में एक भी गांवों को नल-जल योजना का निर्माण कार्य धीमी गति कछुए की चाल से चल रही है। ग्रामीण अंचलों के ग्रामीण जनों द्वारा शासन- प्रशासन को लगातार सूचना देने के वावजूद भी नल-जल मिशन का हाल बेहाल है। फिर भी शासन द्वारा लगातार उक्त निर्माण कर्ता को यह बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल मिशन द्वारा जांच कर पानी उपलब्ध कराई जाए। वहीं पानी की समस्या को देखते हुए नल-जल मिशन योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी से पाइपलाइन द्वारा ग्रामीणों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए वाटर टैंक बनाया जा रहा है। वहीं करोड़ों की लागत से देवभोग क्षेत्र में नल-जल मिशन योजनांतर्गत काम कराया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ गांवों में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो चुकी है, और कुछ ही गांवों में अपूर्ण है, जैसे कि गांवों में बाउंड्री वॉल व ग्राउंड लेवल पर पानी स्टोर करने के लिए टैंक बनाया जा रहा है।
सरकार द्वारा संचालित मिशन बहुत ही अच्छा योजना संचालित किया गया है, किंतु निर्माण कार्य कछुए की चाल से होने से ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



