राजधानी से जनता तक
जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा – जिले के वनांचल पंचायत कुई में यह मामला आया है जहां एक भूस्वामी मुकेश दिलावर पिता रेशम लाल दिलावर की निजी जमीन जिसका खसरा नम्बर 181/2, रकबा 0.0360 हे. है। उक्त भूमि कुई बाजार से लगी हुई है जहां पंचायत का शासकीय भूमि खसरा नंबर 127 रकबा 0.0304 हे. भी है, आम निस्तारी एवं पंचायत के बाजार को देखकर भू स्वामी ने भूमि क्रय किया था ताकि भविष्य में दुकान एवं निवास बनाकर अपना निस्तारी कर सके, परंतु पंचायत कुई के द्वारा पहले तो ठीक भूस्वामी के भूमि के सामने लम्बी दीवार खड़ी की गई जैसे की चीन की दीवार खड़ी है पंचायत के इस दीवार खड़ी करने का मकसद वहाँ किसी को भी समझ नही आया। हद तो तब हो गई जब पंचायत उक्त भूमि में नया परिसर निर्माण कर भू स्वामी का पूरा सुखाधिकार ही खत्म करने लगा। भू स्वामी का यह कहना है की निर्माण कार्य पंचायत यदि करना चाहती है तो पुरे अवैध कब्जाधारियों को हटाकर करती तो ज्यादा निर्माण व राजस्व पंचायत को होता पर किसी एक व्यक्ति के वो भी निजी जमीन को लक्ष्य बनाकर पहले दीवार से घेरना व उसके सामने निर्माण करना न्यायोचित नही है।
इन सबका विरोध करने के बाद भी कुई पंचायत ने कार्य जारी रखा जिससे परेशान होकर भू स्वामी ने जिला कलेक्टर को दिनांक 15/07/2024 को जनदर्शन में आवेदन कर जाँच की मांग की परन्तु कार्यवाही नही हुई। पुनः जनदर्शन दिनांक 09/09/2024 को जाँच हेतु आवेदन दिया गया फिर भी कलेक्टर के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। ऐसे में आवेदन कर्ता ने तहसील न्यायालय कुकदूर में जाकर अपना वाद प्रस्तुत किया और दिनांक 11/09/2024 को स्थगन आदेश लिया, आदेश की कॉपी थाना कुकदूर व ग्राम पंचायत कुई को भी जारी किया गया इसके बाद भी पंचायत के द्वारा कार्य कुछ दिन बंद करके पुन चालू कर दिया जाता है जो की स्थगन आदेश की अवमानना की श्रेणी में आता है।भू स्वामी मुकेश दिलावर ने बताया की स्थगन आदेश के पूर्व तक कालम हेतु गड्ढा किया गया था जिस पर तहसीलदार द्वारा तत्काल स्थगन आदेश जारी किया गया। आदेश के बाद भी निर्माण चाबी लेंटर तक पहुँच गया है।इस विषय पर तहसीलदार कुकदूर से बात की गई तो उन्होंने बताया की स्थगन आदेश दिया गया है यदि आदेश के बाद भी कार्य करा रहें है तो पता करवाकर उचित कार्यवाही करती हूँ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है