ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही अवैध कारोबारों को अंकुश लगाने प्रशासन की नई रणनीति अब ग्रामीण कोटवारों के हाथों में सौंपा गया है जिम्मेदारी…..!!!

देवभोग -छत्तीसगढ़ प्रशासन ने गांव में चल रही अवैध कारोबारियों को पुरी तरह क्षेत्र में अंकुश लगाने के लिए गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार में आज देवभोग अनुविभागीय अधिकारी तुलसीदास मरकाम ने गांव में कार्यरत सभी कोटवारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने बैठक रखी गई थी। उक्त बैठक में देवभोग क्षेत्र के सभी कोटवारों की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया था, आज के इस बैठक में कोटवारों को अपने क्षेत्रों में तेजी से चल रही अवैध कारोबारियों को नियंत्रित करने विषयक संगोष्ठी आयोजित कि गई थी।देवभोग एसडीएम मरकाम ने कलेक्टर के दिए हुए निर्देश का पालन करते हुए उन्होंने कहा कि देवभोग क्षेत्र में जितने भी गांव आते हैं , कुछ गांवों को छोड़कर अन्य गांवों में अवैध रूप से सट्टा,जुआ,खुडखडी, गांजा, जुआं, शराब, इत्यादि इन अवैध कारोबारियों को नियंत्रण किया जाये। अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी चालू करने वाली है जिससे अवैध धान तस्करों पर रोक लगाई जाएगी। इसी लिए आज सभी स्थानीय ग्रामीण कोटवारों को जानकारी व दिशा निर्देश जारी किया गया। अभी कुछ दिनों बाद क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर कलेक्टर दीपक अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लगातार छापेमार के दौरान शराब कोचियों के सिंडिकेट में हड़कंप मच गई थी। इसी के चलते आज प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में नई रणनीती अपनायी गई हैं । जैसे कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैधानिक रूप से संचालित हो रही कारोबारियों की स्थिति के बारे में प्रतिमाह कोटवारों को जानकारी अवगत करवाईं जानी अत्यंत आवश्यक है। यदि किसी गांव में अवैध कारोबार चल रहा है उस स्थिति यदि कोटवार संबंधित विभाग को जानकारी नहीं बताई गई तो जिम्मेदारी कोटवार होंगे। आज के इस बैठक में दी गई सभी जानकारी को ग्रामवासियों व गलियों, मोहल्ले तक सुचारू रूप से संचालित करने का भी दिशा निर्देश जारी किया गया है। एसडीएम मरकाम ने ओर भी यह बताया कि छत्तीसगढ़ शासन -प्रशासन कुछ ही दिनों बाद किसानों से धान खरीदी करेगी। तथा क्षेत्र में अधिकांश लोग उड़िसा राज्य का धान तस्करी करने वाले हैं,इन पर कड़ी नजर रखी जाने चेकपोस्ट की भी विशेष चर्चा कि गई। इस दौरान सभी को सुझाव भी दिया गया है।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!