कवर्धा – जिले के बोड़ला नगर में में अध्यन कर रही छात्राओं ने 14 वी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप रांची झारखंड में दिनांक 30-09-24 से 10-10-24 तक था जिसमे बोडला के 4 खिलाड़ी प्रतिनिधि कर रही है विवेकानंद कॉलेज बोडला के छात्रा मामतेश्वरी लहरे, अंजली बंजारे , सेजेस बोडला के छात्रा रूखमणी ख़ुसरो , यशोदा मेरवी है। वही ममतेश्वरी छतीसगढ़ टीम की कप्तानी कर रही है पहला मैच पाण्डुचेरी से 3-0 से जीता दूसरा मैच दिल्ली से 6-1 जीता तीसरा मैच क्वार्टर फाइनल मैच ओडीशा से 1-5 से हार का सामना करना पड़ा इस प्रकार बोडला के खिलाडी का दबदब रहा जो राष्टीय स्तर में भी पर्चम लहरा रहे है बोडला में हांकी खेल की सामग्री की कमी एवं उचित मैदान ना होते हुए भी इन खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखार रहे जो उनके कोच हिमांशु चंद्रवंशी की कड़ी मेहनत और हॉकी के प्रति उनके प्रेम को दिखाता है रोज सुबह – शाम बच्चों को हॉकी की बारीकीयों को समझा कर अभ्यास कराते है। इससे पहले गीता यादव का चयन जूनियर भारतीय टीम में हो चुका है। लगातार बोडला हॉकी में नए मुकाम गढ़ रहा है इसके पर्यन्त भी शासन प्रशासन हॉकी के विकाश हेतु उदासीन बनी हुई है। खिलाड़ियों के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सेजेस बोडला के प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी, स्कूल के सभीं स्टाप ने प्रतिभावान बच्चों को बधाई व उज्ज्वल भविष्य का शुभकामनाए प्रदान किए है।

Author: Prakash Jaiswal



