राजधानी से जनता तक|कोरबा| बालको थाना क्षेत्र के फूटामुंडा (जोगी सुरंग) में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया युवक वाटरफॉल में नहाने के दौरान पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश किए, लेकिन नहीं बच सका, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने भी पहूंची हुई थीं,
युवक की खोजबीन की जा रही थीं मगर अंधेरा होने के साथ ही सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया, सोमवार को पुनः डूबे यूवक का तलाश किया जाएगा, युवक की पहचान हरीश बरगे पिता निरंजन लाल बरगे उम्र लगभग 27 वर्ष पड़ीमार बालकों का बताया जा रहा।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



