राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । चरण सिंह क्षेत्रपाल । आज देवभोग विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम डूमरबाहाल में खण्ड स्तरीय कैरियर गाइडेंस व मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम रखी गई थी। जिसमें विकास खण्ड गाड़ा समाज देवभोग द्वारा समाज के शिक्षार्थियों को शिक्षा केरियर क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन हेतु खण्ड स्तरीय कैरियर गाइडेंस व मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव का गाड़ा समाज के सभी माताओं बहनों बुजुर्गो व युवाओं ने बड़ी उत्साह से बाजे गाजे व फटाखे फोड़ कर स्वागत सत्कार किया गया। गाड़ा समाज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले भीमराव अम्बेडकर व सरस्वती मैया की छाया चित्र को पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों का पुष्प माला व बैच लगाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खण्ड देवभोग गाड़ा समाज अध्यक्ष चंदर प्रधान ने शिक्षा के महत्व को बड़े सारगर्भित से उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। जिसने शिक्षा का महत्व को समझ पाया है,वो आज ऊंची उड़ान भर कर आसमान में कदम रख चुका है। इसी लिए हर व्यक्ति को अपनी सोच बदलनी होगी और पिछड़ी हुई अपने समाज को शिक्षा का महत्व बता कर उन्हें जगाना होगा।

विकास खण्ड गाड़ा समाज देवभोग के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों व बाहर से आए हुए अतिथियों व छात्र -छात्राओं को एक सम्मान जनक शब्दों में बखान करते हुए कहा कि आज पहली बार ऐसे कार्यक्रम को देखने को मिला जहां देवभोग विकास खण्ड गाड़ा समाज के मेधावी छात्र -छात्रा जिन्होंने दसवीं व बारहवीं कक्षा में टाप टेन है,अर्थात उच्च अंक प्राप्त किए और गाड़ा समाज में गौरवान्वित किया है, ऐसे शिक्षार्थियों को गाड़ा समाज के वरिष्ठ समाजसेवीओं के माध्यम से प्रशस्ति पत्र देकर मान सम्मान किया गया।
विकास खण्ड गाड़ा समाज द्वारा रखी गई कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल ने कही कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने और उनके भविष्य को संवारने के लिए बच्चों को मौके नहीं दिए जाते। ज़्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे दसवीं व बारहवीं पास हो जाने के बाद रोजगार की तलाश में बाहर राज्यों को चले जाते हैं।
शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि बिना शिक्षा के मानव समाज में कुरीतियां, चोरी, नशा पान से लनक व अनेक प्रकार कि असामंजस्य कृति को अपनाने लगते हैं।
विकास खण्ड गाड़ा समाज देवभोग द्वारा समाज के शिक्षार्थियों को कैरियर गाइडेंस व मेधावी छात्रों को विधायक जनक ध्रुव के करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ,जो निम्नानुसार है –
कक्षा दसवीं व बारहवीं के मेधावी छात्र छात्राएं है
1.आशीष बघेल -परमानंद बघेल, दसवीं 87.5%
2.सनातन कुमार दुर्गा -लालेन्द्र दुर्गा 86%
3.यशोदा नेताम -खेमराज नेताम 85.83%
4. खिलेन्द्र सोनवानी -जीवन लाल 84.17%
5. भूदेव नागेश -प्रेमलाल नागेश 84%
6. योगेश कुमार प्रधान -डमरूधर प्रधान 82.3%
7. प्रीति दुर्गा -टीकम सिंह दुर्गा 82%
8. हिरामनी सोनवानी – डालेश्रवर 81.33%
9. राजकुमार प्रधान -श्याम लाल प्रधान 79%
10. रजू – भिखारी 75%
11. भीष्म देव -सहदेव बारहवीं 91%
12. कुमारी प्रिया नागेश -हरबंश नागेश 77.20%
13. कुमारी तोशिका बघेल -कमल बघेल 76.40%
नवोदय विद्यालय में चयनित मेधावी छात्र -छात्राए है
14. खीर सागर नेताम -राजेन्द्र नेताम नवोदय विद्यालय में चयनित हैं और सैनिक स्कूल में भी
15. कुमारी पूर्वी नेताम -ललमणी नेताम
16. किरण नेताम -सेवा राम नेताम
17. दृष्टि डोंगरे -झालेश डोंगरे
18. दीप्ती मोंगराज -रमेश मोंगराज
19. भोला नाथ टाण्डिल्य -रोशन लाल टाण्डिल्य
20. हेमंत कृष्णा नेताम -माधुरीशरण नेताम
21. मनीष प्रधान -महेन्द्र प्रधान
22. कुमारी लिप्सा नेताम -नागराज नेताम
23. मनीष सोनवानी -खीरधर सोनवानी
24. रिद्धिमा नेताम -लम्बुधर नेताम
25. खिरेन्द्र नेताम -संतोष नेताम
26. देवाशीष सोनवानी -यशवंत सोनवानी
27. जयंत प्रधान -मदन लाल प्रधान
28. भावेश सोनवानी -हरेन्द्र सोनवानी
29. अनामिका बघेल -जीवन लाल बघेल
प्रयास विद्यालय में चयनित हुए मेधावी छात्र छात्राएं है
30.आदर्शवर्धन -टिके राम स्वर्ण
31.कुमारी दामिनी बघेल -राजकुमार बघेल
32.केशतोष बघेल -भजन लाल बघेल
33 कुणाल बघेल -भूषण बघेल
34 वेदप्रकाश बेहरा -भगवानो बेहरा
35 धीरज कुमार नागेश -किशोर नागेश
एन ई ई टी प्रवेश चयन परीक्षा में चयनित मेधावी छात्र छात्राएं है
36. कुमारी नीतु नेताम -दिगो राम नेताम
37. चमन लाल बघेल -देवनाथ बघेल
लक्की कम्प्यूटर एकेडमी देवभोग से डीएसी डिप्लोमा कोर्स में उत्कृष्ट कार्य छात्र छात्राएं है
38.कुलेश चंद बघेल -दयाराम बघेल
39.मनीष कुमार बघेल -बासु राम बघेल
40. चैतन्य कुमार नेताम -राजकुमार नेताम
41. कैलाश नेताम -बृजलाल नेताम
42. यशस्वी बघेल -पिलाटू बघेल
इन तमाम समाज के प्रकाश रत्न
स्वर्णिम उदयो ने अपने समाज को शिक्षा का स्वर्णिम पथ पर अग्रसर होकर समाज में अपनी कृतिमान गौरवान्वित किया है।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गाड़ा समाज के वरिष्ठ समाजसेवीओं ने अपनी कीमती बहुमूल्य समय देने में कदम रखा विधायक जनक राम ध्रुव, जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल, उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा, अरूण कुमार सोनवानी, चंद्रशेखर सोनवानी, यशवंत कुमार बघेल, भुवन लाल बघेल,झालेस डोंगरे,डिगम राम स्वर्ण, उमेश कुमार डोंगरे, सहित अन्य सभी गाड़ा समाज के वरिष्ठ, श्रेष्ठ जेष्ठ समाज के बंध व ग्रामीण माता एवं बहनें उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com