राजधानी से जनता तक । कबीरधाम । जिला प्रमुख पवन तिवारी । भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में अंषधारी गन्ना उत्पादक अंषधारी सदस्यों को रियायती दर राषि रू. 25/- प्रति किग्रा पर शक्कर का वितरण का शुभांरभ माननीय उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा दिनांक 12-08-2024 से प्रारंभ किया गया था। कारखाना द्वारा पहले गन्ना उत्पादक अंषधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर वितरण किया गया जिसके बाद शेष बचे अंषधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर का वितरण किया जाना है। इसी क्रम में भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2024 से शेष बचे अंषधारी सदस्यों को भी रियायती दर राषि रू. 25/- प्रति किग्रा पर शक्कर का वितरण प्रारंभ किया जावेगा। रियायती दर पर शक्कर के वितरण हेतु पृथक से दिषा-निर्देष कारखाना प्रबंधन द्वारा यथाषीघ्र जारी किये जावेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



