Search
Close this search box.

अदाणी पावर उद्योग के खिलाफ में मजदुर व ग्रामीण जन उतरे सड़क पर

अनिश्चितकालीन धरना जारी , संयंत्र पर शोषण का

सौरभ यादव / राजधानी से जनता तक

तिल्दा-नेवरा। अदाणी पांवर उद्योग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उद्योग से संबंधित कर्मचारी व मजदुरो के अलावा ग्रामीणजनो ने विरोध के बिगुल फूंक दिये है । संयंत्र के सामने भारी तादाद में मजदूर व ग्रामीण जन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं । ग्रामीण जन व मजदुरो का आक्रोश इतना है कि वे पुरे परिवार सहित अनवरत छै दिनों से धरना दे रहे हैं और उनका कहना यह हे ,कि हमने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ सड़क के लड़ाई लडने को बाध्य हुए हैं और यह लड़ाई जब तक चलती रहेगी जब तक हमारी जायज मांगों को पुरा नही किया जावेगा । उन्होंने कहा कि दशहरा का त्योहार हमने धरना स्थल मनाये है और जरूरत पड़ी तो दीपावली भी यही पर मनायेंगे । धरना रत मजदुरो व ग्रामीणों का उद्योग प्रबंधन पर आरोप है कि उनकी मनमानी व शोषण के चलते क्षेत्रवासी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं ,जो मजदुर काफी लंबे अरसे से संबंधित उद्योग में कार्यरत थे उन्हें बिना वजह बिना संज्ञान के काम से निकाला जा रहा है । वहीं अभी भी ठेकेदारी प्रथा का आवाज बुलंद हैं । ठेकेदारी प्रथा के चलते मजदुरो का भरपुर शोषण हो रहा है । जो मजदुर आठ से दस साल तक लगातार संयंत्र में कार्यरत हैं उसे अभी भी ठेकेदारी के अधीन रखा गया है । क्षेत्रिय मजदरो का मांग‌ है कि मजदूरों को उद्योग एम्पलाई का दर्जा दिया जावे ।वहीं कहा जा रहा है कि अदाणी पावर उद्योग के चलते क्षेत्रवासी प्रदुषित वातावरण में जीवन निर्वाह करने को मजबुर है लेकिन बदले में क्षेत्रवासियों को महज आश्वासन ही मिलता आया है । बुनियादी सुविधा के नाम पर क्षेत्रवासी उद्योग से ठगा सा महसूस कर रहे हैं । बुनियादी सुविधाओं का अभाव है ।सी एस आर मद की राशि प्रभावित क्षेत्र में ब्यय ना कर बाहर में किया जा रहा है ‌। अदाणी पांवर उद्योग के खिलाफ में सैकड़ों मजदुर व ग्रामीण सड़क पर उतर आये है । जानकारी में आया है कि बाहरी प्रांत के मजदुरो के सहारे उद्योग का संचालन किया जा रहा है वहीं स्थानीय मजदुर धरने पर बैठे हुए हैं ‌। और उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं होगी हम आंदोलनरत रहेंगे ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!