Search
Close this search box.

एस.ई.सी.एल.दीपका द्वारा ग्राम मालगांव में उड़ाया जा रहा माईनिंग रूल का धज्जियाँ

 

ग्राम वासियों का कभी भी हो सकता है मौत,घर के पास किया जा रहा हैवी ब्लास्टिंग प्रशासन् मौन ।

अभिषेक तिवारी

कोरबा एस.ई.सी.एल.दीपका खदान के प्रभावित गांव मलगांव / अमगांव में एस.ई.सी.एल. के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा गांव के 80 फिट में हैवी ब्लास्टिंग दीपका ओपन खदान में किया जिससे कभी भी घटना हो सकता है।जिसके जिम्मेदार एस.ई.सी.एल. अधिकारियों,और कलिंगा जी.एम. अपने कंपनी के फायदे के लिए खदान को गांव में गुंडागर्दी करके आगे बढ़ाने हेतु ग्रामीणों का बली चढ़ाने में तुला है।और कलिंगा के जी. एम. और उनके बाउंसरो द्वारा गांव में घुसकर गुंडागर्दी करते है । जिसमे अमित,तारेश राठौर,मयंक राठौर, नरेन्द्र राठौर, सीबू थामस,आशुतोष,संत चौहान और ऐसे-ऐसे कई गुंडे है।जो गांव में आकर गांव के ग्रामीणों को डरा धमका कर घर को तोड़वा रहे है,जबकी गांव वाले का कहना है कि हम सब को अकेले में बहला फुसलाकर गांव को खाली करवा रहे है,भारतीय जनता मजदूर संघ के महामंत्री मनीराम भारती,और कार्यकर्ता भी ग्रामीणों के समस्याओ हेतु सीनातान के खड़े है जनसमस्याओ के लिए धरने पर बैठे भारतीय जनता मजदूर संघ में सभी ने अपना अपना परेशानियां का गोहार लगाया है और भारतीय जनता मजदूर संघ भी जब तक गरीबों को उनका हक नही दिला देता तब तक चैन से नही बैठेगी लेकिन उनको भी शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गुमराह कर रहे है। दिनों दिन धमकियां दिया जा रहा है । कभी भी उनके जान माल को खतरा हो सकता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!