आपसी सहयोग व सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था स्थापित करने की कि गई अपील
जिला प्रशासन व पुलिस बल ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– जिला संयुक्त कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभा में आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें जिले में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए समिति के सदस्य व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ परस्पर चर्चा की गई। जिसमें आपसी सहयोग व सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था को स्थापित करने की बात कही गई । ऐसी कोई भी घटना जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, उस पर विधिवत कार्यवाही करने की बात कही गई। इसके साथ ही उपस्थित जनों से तथा जिले वासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा उनके सुझाव भी दिए गये। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुझाव को नोट करते हुए उन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही जिले में शांति व्यवस्था स्थापित रहे इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है