Search
Close this search box.

फुटामुडा पिकनीक स्पॉट में नहाने के दौरान गई युवक की जान, लगभग 16 घंटों बाद मिला शव

राजधानी से जनता तक कोरबा

रविवार को फूटामुड़ा पिकनीक स्पॉट में डूबे यूवक का शव सोमवार को प्राप्त कर लिया गया है, जिसके बाद से मौके पर बालको पुलिस पहुंच कर पंचनामा की कार्यवाही में जुट गई है। रविवार शाम युवक अपने दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था, इसी बिच वह पानी में डूब गया था, जहां रविवार को मृतक हरीश बरगे पिता निरंजन लाल बरगे की तलाश की गई, मगर अंधेरा हो जाने एवं पानी की गहराई अधीक होने के कारण शव को प्राप्त नहीं किया जा सका था। सोमवार को डीडीआरफ के नगर सेना के जवान टिम इंचार्ज गेंदलाल के नेतृत्व में सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचें एवं शव की खोजबीन प्रारंभ की गई, सुबह 10 बजे के करीब डीडीआरएफ़ की टिम ने शव को पानी के भीतर से बाहर निकाल लिया जिसके बाद मौके पर पहुंचीं बालको पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । शव को बाहर निकालने में डीडीआरए से नगर सेना के जवानों में संतोष पटेल, अनवर, कमलेश, सुधीर, घनश्याम खूंटे, समार सिंह की विशेष भूमिका रही। साथ मे पिकनिक मनाने आए दोस्तो ने बताया की रविवार को दोपहर को 1:30 बजे के करीब सभी दोस्त पिकनिक मनाने आए हुए थे जहा लौटते वक्त शाम 5 बजे के करीब मृतक हरीश पानी में नहाने के लिए छलांग लगाया, मगर वह बाहर न आ सका, जिससे उसकी पानी में डूबने से ही मौत हो गई।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!