बहेसर के रामलीला मंडली द्वारा जोगी धाम में रावण के पुतले का किया गया दहन

सौरभ यादव / राजधानी से जनता तक

तिल्दा नेवरा :- ग्राम बहेसर में बीते शनिवार को धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पर्व, जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के सहयोग से दशहरा मैदान का तैयारी किया गया था, जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया था,आपको बता दें कि बहेसर में कई वर्षो से राम लीला का कार्यक्रम ग्राम वसी के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमे ,चार दिनों से राम लीला का कार्यक्रम बहेसर के युवा पत्रागन ने बहुत ही खुशी और उमंग के साथ राम लीला में भाग लिया और बरम बाबा चौक के मंच में अपना अपना प्रतिभा दिखाया, युवा में बहुत ही जोस और उमंग देखने के लिए मिला, तब चार दिनों के बाद जोगी धाम बहेसर में नवयुवक राम लीला मंडली बहेसर के द्वारा राम लीला का कार्यक्रम कर रावण का पुतला दहन किया गया, जिसमें आस पास के लोग भारी संख्या विजयदशमी के अवसर में पहुंचे हुये थे,

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!