अनिल नेताम /राजधानी से जनता तक
कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत भीरागांव में दशहरा का पर्व धूम धाम से मनाया गया l इस पर्व में पूरे गांव सहित आस पास के गांव पुत्तरवाही, बागवाही, घोटीया व केवटी के ग्रामीण भी शामिल हुए।
पूरे कार्यक्रम में आकर्षक का केंद्र रावण का रथ और रावण की सेना रही जिसमें रावण का किरदार मिनंदी सोनवानी, रावण सेना श्रवण नेताम, मुकेश आरदे, पिलेश गावड़े, सतेंद्र गावड़े, भक्तु लडिया थे।
आप को बता दे रावण दहन से पहले राम दल और रावण दल ने पूरे गांव का भ्रमण किया, तत्पश्चात गांव के खेल मैदान में राम व रावण का लड़ाई हुआ जिसे पूरे गांव के लोगों ने देखकर खुशी जाहिर की और अंततः राम ने रावण का वध किया गया।
ग्राम पंचायत भीरागांव के सरपंच भुनेश्वर कोरेटी ने कहा कि दशहर का पर्व असत्य पर सत्य की जीत से है, पूरे गांव में हर्ष का माहौल बना रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन,,,,
इस दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा सागर नाच पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसने लोगों का मनोरंजन किया।
टीकम टंडिया (भाजपा जिला उपाध्यक्ष) ने कहा कि पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे ग्राम वासियों का सहयोग रहा और पूरा कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है