कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल-कुसमुंडा फोरलेन सड़क का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। चौड़ी सड़क के कारण वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। ताजा घटना में, कोरबा की ओर से आ रही एक फालूदा आइसक्रीम वाहन ने चाय दुकान के सामने खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार निगम की कचरा गाड़ी से जा भिड़ी, जिससे कचरा गाड़ी स्कूटी और साइकिल पर चढ़ गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आइसक्रीम वाहन के चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। इस घटना की पुलिस में शिकायत नहीं की गई, क्योंकि आइसक्रीम वाहन के मालिक ने मरम्मत का वादा किया और आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



