समस्त नगरीय निकाय और संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में किया जा सकता है अवलोकन
राजधानी से जनता तक।
सक्ती।।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों तथा पंचायत में आगामी आम निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती द्वारा मतदाता सूची तैयार करने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपील अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उपरोक्त अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची को वार्डवार तैयार कराने के लिए मतदाताओं को वार्ड की सीमा क्षेत्र में विभाजित कर प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार करा लिया गया है। जिसका प्रारंभिक प्रकाशन आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को समरत नगरीय निकायों तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के सूचना पटल पर कर दिया गया है। जिसको आमजनता द्वारा अवलोकन किया जा सकता है। प्रत्येक वार्ड के लिए एक प्राधिकृत कर्मचारी की नियुक्ति किया गया है, जो संबंधित वार्ड में मतदाता सूची के साथ निर्धारित किये गये स्थान पर दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक उपस्थित रहेंगे। दावा आपत्ति दिनांक 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 को सायं 03.00 बजे तक लिये जायेंगे। प्रतिदिन प्राप्त दावा आपत्तियों को जांच कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा । पात्र दावा का तत्काल निराकरण किया जायेगा। दावा आपत्ति के निराकरण की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। यदि किसी प्रकार के दावा का निराकरण नहीं होता है उस स्थिति में दावा आपत्ति के निराकरण आदेश की तिथि के 05 दिवस के भीतर उस दावा के लिए अपील अधिकारी के पास अपील किया जा सकेगा, जिनका निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। दावा आपत्ति परिवर्धन, संशोधन तथा विलोपन के प्रकरणों पर किया जा सकेगा। दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत मतदाता सूची का चेकलिस्ट तैयार किया जायेगा, जिसे संबंधित नगरपालिका, नगर पंचायत कार्यालय द्वारा तैयार किया जायेगा। जिसका जांच संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा। जांच उपरांत अंतिम मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय सक्ती को प्रेषित किया जायेगा। साथ ही नवीन जोड़े गये मतदाताओं, स्थान परिवर्तित हुए मतदाताओं तथा विलोपित किये गये मतदाताओं की अनुपूरक सूची को मूल सूची के अंतिम भाग में दिनांक 19 नवम्बर 2024 तक जोड़कर अंतिम मतदाता सूची तैयार किया जायेगा। उसके बाद मतदाता सूची का मुद्रण कराकर दिनांक 22 नवम्बर 2024 अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उक्त प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर ही आगामी नगरीय निकायों का निर्वाचन सम्पन्न होगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है