सौरभ यादव /राजधानी से जनता तक
तिल्दा-नेवरा ।गरबा महोत्सव के प्रतिभागियों को विकास मित्र मंडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया ,जिनमें एक हजार प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है। गौरतलब हो कि तिल्दा-नेवरा नगर के सौरब पार्क में विकास मित्र मंडल के द्वारा नवरात्र पर्व पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था ।उक्त आयोजन में बालीवुड के सितारे भी नजर आये वहीं सैकड़ों भक्तों ने गरबा महोत्सव का हिस्सा बना ,इनमे से एक हजार प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार का गौरव प्राप्त करने वालों में बेस्ट गरबा का प्रतिभागियों में अंतिमा शर्मा, तनुजा वर्मा,नियती जायसवानी इसी तरह पुरूष वर्ग में करण भारद्वाज, पंकज भारद्वाज,विवेक रात्रे ,को गरबा के बेस्ट प्रतिभागी से नवाजा गया ,वहीं गरबा महोत्सव में परिधान को लेकर भी पुरस्कृत किया गया जिनमें आयुषी नागवानी ,तानी जेठवानी ,चंचल रिझवानी,इसी तरह गरबा महोत्सव मे युगल गरबा में पीहू मेघानी व अंकिता हरिरमानी , मुकेश ध्रुव व खुशी निषाद , तथा काब्या लालवानी व दिशा लालवानी को पुरस्कृत किया गया,इसके अलावा ग्रुप गरबा नृत्य में एम जी ग्रुप, जीत ग्रुप, रेंको ग्रुप,अमित ग्रुप, राजेन्द्र ग्रुप, दिनेश ग्रुप रेशम ग्रुप सुरज ग्रुप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार के मामले पर सर्वोच्च गरबा महिला वर्ग , सर्वोच्च पुरूष वर्ग एवं सर्वोच्च परिधान,इन तीनों वर्ग के प्रतिभागियों को फ्रीज ,टी वी व वाशिंग मशीन भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी तरह सर्वोच्च युगल ग्रुपो का क्रमशः दस हजार रुपए, सात हजार रुपए व पांच हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया।वहीं सामूह गरबा नृत्य में एम जी ग्रुप को ग्यारह हजार रुपए भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी तरह गरबा महोत्सव के एक हजार प्रतिभागियों को विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया।वहीं दो सौ बच्चों को एस टी डी टेबल से पुरस्कृत किया गया है ।वहीं गरबा महोत्सव के चालीस टांप प्रतिभागियों को डबल बेड कंबल टांप 25 बच्चों को भी डबल बेड कंबल पुरस्कार के रूप में भेंट किया गया । इस तरह देखा जावे तो विकास मित्र मंडल के संस्थापक व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने धर्म , आस्था शक्ति के प्रतिक नवरात्रि पर्व पर माता सेवा में लिप्त गरबा महोत्सव के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है