Search
Close this search box.

हाई प्रोफाइल केस दोहरे हत्याकांड का सूरजपुर पुलिस ने किया खुलासा

 

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सूरजपुर चंद्रकांत चौधरी उर्फ सिके राजनीति दृष्टि से कर रहा था गुमराह जो खुद निकला कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू का सहयोगी

दोहरे हत्या का कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू सहित चार अन्य कोर्ट में किया गया पेश

दो दिनों पूर्व हेड कांस्टेबल की पत्नी और 11 साल की मासूम बच्ची का किया था निर्ममता पूर्वक हत्या

सघन जांच पड़ताल जारी हो सकते कई अन्य आरोपियों का खुलासा – आईजी अंकित गर्ग

मोहन प्रताप सिंह

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– दो दिनों पूर्व सूरजपुर के हाई प्रोफाइल केस का सूरजपुर पुलिस ने किया खुलासा जहां एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सूरजपुर चन्द्रकात चौधरी उर्फ सिके के साथ कुख्यात आरोपी कुलदीप कुमार सहित कुल पांच आरोपियों का सूरजपुर पुलिस ने किया खुलासा जहां दो दिनों पूर्व 13/10/2024 को रात्रिकाल में आरोपी कुलदीप साहू अपने साथियों आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सी. के. एवं रिंकू सिंह के साथ पुराने बस स्टैण्ड सूरजपुर पर बैठा हुआ था। लगभग रात्रि 9 बजे थाना सूरजपुर के आरक्षक क्रमांक 734 धनश्याम सोनवानी पुराने बस स्टैण्ड की ओर गया जहां उसके द्वारा कुलदीप साहू को देखे जाने पर उसके जिला बदर रहने से आरक्षक द्वारा कुलदीप साहू को पकडने का प्रयास किया गया जिस पर कुलदीप साहू के द्वारा आरक्षक के ऊपर कडाही का खौलता तेल फेक कर गंभीर रूप से आहत किया।

आरोपियों को पकड़ने का किया गया प्रयास

थाना सूरजपुर में आरोपी के धर पकड के लिये तत्काल थाना में उपलब्ध बल को एकत्रित किया गया जिसमें प्रधान आरक्षक 286 तालिब शेख, प्र.आर. 165 उदय सिंह व अन्य पुलिस कर्मी पुराना बस स्टैण्ड एवं थाना सूरजपुर के आसपास आरोपियों की पतासाजी कर रहे थे। इसी बीच आरोपी कुलदीप साहू द्वारा अपने साथियों आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सीके, रिंकू सिंह के साथ रात्रि करीब 10 बजे पुलिसकर्मियों को स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 29 एडी 5666 में कुचलकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस पार्टी द्वारा उक्त वाहन का पीछा करने का प्रयास किया गया परन्तु दुर्गा विसर्जन के कारण मार्ग पर भीड होने के कारण आरोपी अपने साथियों सहित पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। घटना की सूचना एसएसपी सूरजपुर को प्राप्त होने पर उनके द्वारा आसपास थानों तथा रक्षित केन्द्र से अतिरिक्त बल एकत्रित कर सायबर सेल की तकनीकी मदद तथा आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश की तैयारी की जा रही थी।

खून की छिटे देख हेड कांस्टेबल को अनहोनी की हुई शंका

इसी मध्य प्रधान आरक्षक 286 तालिब शेख महगवां चौक स्थित अपने निवास पर गया जहां उसके घर की सीढ़ियों पर खून बिखरा हुआ था, जिससे उसे अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर जाने पर प्रधान आरक्षक की पत्नी एवं नाबालिक पुत्री घर पर नहीं थे. घर में सामान बिखरा पड़ा था और अत्यधिक मात्रा में जगह-जगह खून के छीटे पड़े हुए थे। जिस पर प्रधान आरक्षक द्वारा तत्काल इसकी सूचना थाना में दी गई।

लटोरी चौकी के आस पास पुलिस टीम पर आरोपियों द्वारा की गई थी फायरिंग

पुलिस द्वारा आरोपी कुलदीप साहू एवं उसके अन्य साथियों की पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान उक्त संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार के देखे जाने पर पुलिस द्वारा उसका पीछा कर घेराबंदी की कोशिश की गई किन्तु आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकलने में सफल रहा। थाना प्रभारी विश्रामपुर निरीक्षक अलरिक लकड़ा व पुलिस टीम के द्वारा वाहन का लगातार पीछा किया जा रहा था इसी दौरान ग्राम करवां, चौकी लटोरी के पास आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस बल द्वारा भी सुरक्षार्थ फायर किया गया परन्तु आरोपी रात्रि में अंधेरे होने का लाभ उठाकर गाड़ी छोडकर फरार हो गया।

14 अक्टूबर को पुलिस को मिला ग्राम पीढ़ा में 2 अज्ञात शव पड़े होने की सूचना

14 अक्टूबर 2024 को ग्राम पंचायत पीढ़ा में दो अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पर पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त प्रधान आरक्षक की पत्नी एवं नाबालिक पुत्री के रूप में की गई। मामले की सूचना पर एफएसएल अम्बिकापुर की टीम के द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया तथा घटना स्थल से खून से सने चाकू एवं मृत्तिका व उसकी पुत्री का खून लगे कपड़े भी बरामद किए गए है।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किया गया मौके जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा सूरजपुर पहुंचकर मौके का जायजा लिये और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया और पूरी कार्यवाही की लगातार मानिटरिंग करते रहे। उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर सायबर सेल तथा विभिन्न टीमें बनाकर आरोपियों के पतासाजी एवं दबिश हेतु टीम रवाना किया गया तथा तत्काल प्रकरण के संदेहियों तथा आरोपी के परिचितों को तलब कर कडाई से पूछताछ की गई। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रेंज स्तर से बल लगाकर शांति स्थापित किया गया। इसी दौरान आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 15.10. 2024 को गढवा झारखण्ड से बस से आने के दौरान बलरामपुर में पकडा गया जिसे सूरजपुर पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा हत्या करना किया गया कबूल

बारीकी से पूछताछ पर आरोपी कुलदीप साहू ने घटना के सहयोगी आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सी.के. एवं रिंकू सिंह के साथ मिलकर आरक्षक 734 धनश्याम सोनवानी पर गर्म तेल फेकना, पुलिसकर्मियों को गाडी से कुचलने का प्रयास करना, प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर जाकर उसकी पत्नी व बच्ची के ऊपर प्राणघातक हमला कर नृशंस तरीके से हत्या करना तथा शव को ग्राम पीढा थाना सूरजपुर में फेक कर साक्ष्य छुपाने के लिए गाडी धोने का कृत्य करना तथा आरोपी कुलदीप साहू द्वारा भागने के दौरान पुलिस बल पर फायर कर भागने की बात स्वीकारी है। इसके अतिरिक्त 1 अन्य आरोपी सूरज साहू द्वारा आरोपियों को गांव से भागने में मदद करना भी बताया है। आरोपियों के निशानदेही पर घटना कारित करने के दौरान खून लगे कपडे तथा चप्पल जप्त किया गया है।

मां और बेटी का धारदार चाकू से गोदकर हत्या

मृतिका एवं उसकी पुत्री के शवों के पीएम पर धारदार चाकू से गोदकर हत्या किया जाना पाया गया। चिकित्सीय परीक्षण में प्रथम दृष्टया मृतिका एवं उसकी पुत्री के साथ अनाचार की संभावना से इंकार किया गया है और अग्रिम चिकित्सीय परीक्षण के लिए स्लाईड जप्त कर जांच हेतु भेजा गया है, जिसकी परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू का पूर्व में जिला बदर का किया गया था कार्यवाही

यहाँ उल्लेखनीय है कि, दिनांक 13.10.2024 को कुलदीप साहू पिता अशोक साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम पुराना बाजारपारा सूरजपुर जो थाना सूरजपुर का हिस्टाशीटर है जिसके विरूद्ध कोतवाली सूरजपुर में कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा जिला बदर की कार्यवाही भी की गई थी जिसका उल्लघन करने पर इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा धारा 188 भा.द.वि. के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था जिस प्रकरण में जमानत पश्चात् जिले से बाहर था। उक्त आरोपी कुलदीप साहू के द्वारा जिला बदर के प्रकरण में जमानत मिलने पश्चात् प्रार्थी पुनित सोनी के साथ मारपीट करने के संबंध में कोतवाली सूरजपुर में अपराधिक प्रकरण क्रमांक 364/2024 धारा 294, 506, 341, 327 भादवि. पंजीबद्ध किया गया था जो आरोपी के फरार एवम् जिला बदर होने से पता तलाश की जा रही थी।

आरोपी कुलदीप साहू के भाई संदीप पर की गई थी कार्यवाही

कुलदीप साहू के भाई संदीप साहू के द्वारा दिनांक 07.10.2024 को मारपीट व लूट का अपराध कारित करने पर अपराध क्रमांक 557/2024 धारा 309 (6), 296 (बी), 115(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 11.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। इसके साथ ही आरोपी कुलदीप साहू के चाचा संजय साहू के विरूद्ध भी जिला बदर की कार्यवाही की गई थी जिसका उल्लघन करने पर छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जो जेल में निरूद्ध है। आरोपी कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू के विरूद्ध जिला बदर का प्रकरण जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है जिसमें अंतिम आदेश पारित होना शेष है। उक्त कार्यवाहियों से कुलदीप साहू पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति गुस्सा एवम् त्वरित बदला लेने के फिराक में था।

सूरजपुर पुलिस के द्वारा कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू का मांगा गया रिमांड

दिनांक 16.10.2024 को आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी कुलदीप साहू का पुलिस रिमांड का आवेदन तैयार किया गया है तथा रिमांड प्राप्त कर अपराध कारित करने में उपयोग किये फायर आर्म्स की जप्ती पृथक से किया जाना है। प्रकरण में एफएसएल यूनिट, डाग स्क्वार्ड, प्रिगर प्रिंट एक्सपर्ट के सहयोग से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई है। इन मामलों में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में विवेचना की जा रही है। इस कार्यवाही सूरजपुर के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला बलरामपुर पुलिस की टीम सक्रिय रही।

इन धाराओं के तहत कुख्यात आरोपियों का पंजीबद्ध किया गया आरोप

आरक्षक के ऊपर खौलता तेल फेंक कर गंभीर रूप से आहत करने के मामले में थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 573/2024 धारा 296 (बी), 351(3), 221, 132, 118, 121(2), 109 (1) बीएनएस 3 (1) (आर-एस), 3(2) (v-a) एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।

थाना सूरजपुर के सामने पुलिसकर्मियों को स्वीफ्ट कार से कुचलने कर मार डालने का प्रयास करने पर अपराध क्रमांक 574/24 धारा 221, 132, 109 (1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है।

प्रधान आरक्षक के घर पर जाने जहां घर लहु-लुहान होने, पत्नी व पुत्री के घर में नहीं मिलने, अपहरण एवं अनहोनी की आशंका होने पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 575/2024 धारा 137 (1), 138, 140 (1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में पृथक से धारा 331 (6), 238, 103(1), 61 (2) बीएनएस जोड़ी गई है।

आरोपी कुलदीप साहू के पुलिस टीम पर अवैध हथियार से फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने पर थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 218/2024 धारा 109 (2) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

दोहरे हत्याकांड के ये रहे कुख्यात आरोपी जिन पर की गई कार्यवाही

कुलदीप साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष, आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष, फुल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह पिता स्व. गनपत सिंह उम्र 28 वर्ष तीनों निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, थाना सूरजपुर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सूरजपुर चन्द्रकात चौधरी उर्फ सिके पिता शिवप्रसाद चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नेवरा, थाना सूरजपुर, सूरज साहू पिता स्व. राजाराम साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम करंवा, चौकी लटोरी को गिरफ्तार किया गया है।

राजनीतिक चर्चा गर्माया

हत्याकांड को लेकर सियासी संग्राम भी जारी है। भाजपा ने कुलदीप साहू को एनएसयूआई का पदाधिकारी बता संकल्प यात्रा का कार्ड सार्वजनिक किया, जिसे कांग्रेस और एनएसयूआई ने फेक बताया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में कहा कि वह जिस गाड़ी में चलता था, उसमें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष लिखा हुआ था वही हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ सीधे मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मामले में सीधे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

कितने भी बड़े रसूखदार क्यों न हो बच नहीं सकते कोई आरोपी – एस.एस.पी

सूरजपुर जिले के एस.एस.पी आर आहिरे ने साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि इस हत्याकांड में शामिल और आरोपी कुलदीप साहू का सहयोग करने वाले, जो कोई भी हों, कितने बड़े पद में हों बख्शे नहीं जाएंगे। एसएसपी ने यह बयान पुलिस अधिकारियों से कुलदीप की सांठगांठ के सवाल पर दिया एसएसपी ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। एस.एस.पी ने कुलदीप साहू के द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने की जानकारी दी गई थी, हालांकि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!