Search
Close this search box.

जिला कांकेर थाना कोरर वृद्व बैगा की हत्या का खुलासा

 

जुनैद पारेख की रिपोर्ट जिला कांकेर

जादु-टोना के संदेह पर की गई हत्या।
मृतक करता था बैगा गुनिया का काम।
ग्राम बांसकुण्ड थाना कोरर जिला कांकेर की घटना
योजना बनाकर की गई थी हत्या।
मृतक के भतीजा सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार।
ग्राम बासकुण्ड थाना कोरर जिला उ0ब0कांकेर की घटना
दिनांक 14.10.2024 को थाना कोरर में मृतक सुगनूराम उसेण्डी पिता स्व0 सन्नूराम उसेण्डी उम्र 70 वर्ष साकिन बांसकुण्ड का शव घटना स्थल ग्राम बांसकुण्ड स्कूल पारा में खेल मैदान के पास रास्ते में किनारे पर पाया गया था मृतक के दोनो पैर के घुटना के नीचे चोट दोनो हाथ कोहनी के नीचे एवं बायी तरफ माथे में चोट व गले में दाहिने साईड गहरा चोट था खून निकलकर जमीन पर फैला हुआ था मृत्तक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु या धारदार हथियार से हाथ पैर व गले से प्राण घातक चोट पहुचाकर हत्या करना पाया गया। मर्ग पंचनामा के दौरान डांक्टर द्वारा दी गई शव पीएम रिपोर्ट में मृत्तक के शरीर में आई चोटो व खून अत्याधिक बहने से हत्या की प्रकृति का होना लेख किये है तत्पष्चात अपराध धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पाये जाने पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई के एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देषन में एवं एसडीओपी श्री मोहसिन खान के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोरर के द्वारा तत्काल विवेचना प्रारंभ भी की गयी। विवेचना के दौरान पाया गया कि मृत्तक बैगा गुनिया का काम करता था मृत्तक का भतीजा रंजीत उसेण्डी के पिता के मृत्यु 03 साल पहले घर बनाते समय बीमार होने से हुई थी इसी प्रकार गांव के रहने वाले एवं रंजीत उसेण्डी के साथ एक ही स्कूल में पढे प्रकाष दर्रो एवं सुनील उईके के पिता की भी मौत पेड से गिरने से हुई थी उक्त तीनों के पिता की अकस्मात मौत होने से तीनों मृत्तक सुगनूराम उसेण्डी पर शक करते थे की इसी के जादू टोना के कारण उनकी अकस्मात मौत हुई है। रंजीत उसेण्डी एवं प्रकाष दर्रो का खेत आसपास ही है घटना के तीन चार दिन पूर्व दोनो खेत के पास मिले और आपस में बात किये कि सुगनूराम उसेण्डी के कारण हम दोनो और सुनील के पिता की अकस्मात मौत हुई है अतः उसे मारेंगे, शाम को नदी किनारे मिलते है सुनील को भी वही बुला लेते है तत्पष्चात शाम को नदी किनारे तीनों रंजीत, सुनील एवं प्रकाष मिले और योजना बनाए कि शनिवार या रविवार को मौका देखकर सुगनूराम की हत्या करना है। शनिवार को प्रकाष और सुनील मृत्तक सुगनूराम को उसके घर जाकर देखे तो वे घर में नही था फिर तीनों ने योजना बनाए कि रविवार के दिन मारेंगे। शीतला मंदिर (खेल मैदान) के पास सुनील उईके का घर है वहा पर दारू और चिकन पोटी की पार्टी किये पार्टी में सुनील उईके एवं उसके दोनो सगे भाई जगदीष और अमित भी थे पार्टी में कौषल मरकाम, तुलेष्वर, सुनाराम ,जानसिग दर्रो भी आये थे लेकिन तुलेष्वर, सुनाराम ,जानसिग दर्रो पार्टी से जल्दी निकल गये घर में सुनील, प्रकाष, अमित, जगदीष एवं कौषल ही थे शाम को रंजीत ने सुनील को फोन किया की सुगनू शीतला मंदिर के पास सेे अपने घर तरफ जा रहा है जल्दी आओं वही पर उसे मारेंगे जिस पर सुनील अपने घर से टांगी लेकर प्रकाष के साथ शीतला मंदिर के पास गया वहा पर प्रकाष और रंजीत ने भी वही पर पडे बास के डण्डों को उठाया और सुगनूराम के पीछे जाकर तीनों लोगो ने मिलकर टांगी लाठी डण्डे से मारपीट किये जो नीचे गिर गया तो भाग गया तब रंजीत अपने घर और प्रकाष और सुनील, सुनील के घर तरफ गये घर पे पार्टी कर रहे कौषल अमित और जगदीष को बताये कि सुगनू को हम लोग लाठी डण्डे से मारकर हत्या किये है वो वही रास्ते में पडा है पता नही जिंदा है की मर गया तब पांचों लोग फिर सुगनू राम के पास गये और सब मिलकर फिर उसे लाठी डण्डा हाथ मुक्का से मारपीट किये और मर जाने पर शव को उठाकर रास्ते के किनारे फेक दिये। प्रकरण में आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं बांस के डण्डे एवं खून लगे कपडे जप्त किये गये है। आरोपीयों द्वारा योजना बनाकर मृत्तक की हत्या की गई है सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1) के अतिरिक्त पृथक से धारा 238,61(2),3(5) बीएनएस जोडी गई है। आरोपियों के विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से कुल 06 नफर आरापियों को गिरफ्तार किया गया है । विवेचना में थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता, एसआई कोसिमा, प्र0आर0 कन्हैया पटेल, लकेष रावटे, योगेष मण्डावी ,गम्भीर पाण्डे एवं आरक्षक 73…

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!