Search
Close this search box.

पहाड़ी कोरवा से प्रधानमंत्री जन मन आवास के नाम पर तकनिकी सहायक ने लिए रूपये

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने इंजीनियर राम प्रताप लकड़ा पर लगाए गंभीर आरोप

चन्द्रदीप यादव/कुसमी

कुसमी। बलरामपुर जिला के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचयात पूंदाग के आश्रित ग्राम भूताहि के दो पहाड़ी कोरवाओ से इंजीनियर ने लिए रूपये।आपको बता दे कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगो के लिए, शासन के द्वारा समय- समय पर नि:शुल्क अनेको सुविधा दिए जाते है, पर उन सुविधाओं को पाने के लिए पहाड़ी कोरवाओ को शुल्क देना पड़ता है, या यू कहे कि विभागीय अधिकारियो से अपने हक़ कि सुविधा प्राप्त करने के लिए पहाड़ी कोरवा को एक रकम देना पड़ता है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है, शासन ने भले ही पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगो को अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य आवास व अनेको सुविधा मुहैया कराती है, पर इन सब सुविधा कागजो में ज्यादा देखने को मिलते है, और जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है, अब तो हालात यह है कि, प्रधानमंत्री जन मन आवास के रूपये भी अपने खाते में डलवाने के लिए घुस देना पड़ रहा है।यह मामला ज़ब हमारे रिपोर्टर के संज्ञान में आया, तो हमने ग्राउंड जिरो पर जा कर देखा, और टिमन कोरवा व उसके भाई रमना कोरवा जिनकी पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री जन मन आवास था, तो उनके द्वारा बताया गया कि कुसमी जनपद में पदस्थ इंजीनियर राम प्रताब लकड़ा ने, प्रधानमंत्री जन मन आवास का रूपये खाते में डलवाने के नाम से, हम दोनों भाइयो से 5/5 हजार रूपये लिए,और इंजीनियर बोले कि रूपये दोगे तभी खाते में रूपये डलाएगा,नही तो नही डलाएगा,हम लोग जंगल में रहने वाले लोग है, हमारे यहा आ कर मांगते है तो हम डर से दे देते है,
शासन भले ही आवास निर्माण के लिए हितग्राहियो के खाते में रूपये डालता है, जिससे आवास अच्छा बन सके, पर कुछ अधिकारियो कि वजह से यह सफल होते नही दिख रहा है, जब अधिकारी ही आवास के नाम से हजारों रूपये लेंगे, तो हितग्राही कैसे अच्छा आवास बना पाएगा, यह एक चिंता का विषय है,
जब हमरे रिपोर्टर ने इंजीनियर राम प्रताब लकड़ा से बात कि तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा पैसा नही लिया गया है।
जब हमारे रिपोर्टर ने कुसमी जनपद सी ई ओ डॉ. अविषेक पाण्डेय से आवास के नाम पे ठगी के सम्बन्ध में बात कि तो उन्होंने बोला कि अगर आवास के नाम से रूपये लिया गया है तो मैं एक जांच टीम गठित कर जांच कराता हू अगर तकनीकी सहायक के द्वारा रूपए लिया गया है तो नियमानुसार कार्रवाही कि जाएगी।
अब देखना यह है कि, क्या खबर प्रकाशन होने के बाद जिले में बैठे उच्च अधिकारी आवास के नाम पर ठगी करने वाले, इंजिनियर पर जांच करा कर कार्रवाही करते भी है या नही।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!