सौरभ यादव / राजधानी से जनता तक
तिल्दा नेवरा :- ग्राम बहेसर में बुधवार को शारद उत्सव के असवर में छोटे छोटे बच्चों का डांस कार्यक्रम महामाया पारा बहेसर में रखा गया था, जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती माता का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ,बच्चों ने छतीसगढ़ी के सुवा नृत्य व छत्तीसगढ़ के अनेक ऐसे रिकॉर्डिंग गाना है जिसमें बच्चों ने जोस और उमंग बिखेरा, डांस के बाद बच्चों को पुरुस्कार भी जय महामाया सर्वाधिक दुर्गाउत्सव समिति के द्वारा दिया गया, पुरस्कार के बाद शारद पूर्णिमा के अवसर पर प्रसाद के रूप में खीर भी वितरण किया गया, जिसमे मुख्य रूप से झोला ग्रुप व बाल गणेशउत्सव नवयुवक समिति महामाया पारा बहेसर का बड़ा सहयोग रहा, जिसमें मंच संचालन के रूप में युवा पत्रकार सौरभ यादव रहे, व इस कार्यक्रम में नरेश यदु, नंद ध्रुव, होरी पाल, रवि यादव , तिलक पाल ज्ञान सिंह यादव व समस्त ग्राम वाशी उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है