कोण्डागांव कलेक्टर ने किया जिला कोषालय कार्यालय का निरीक्षण

जुनैद पारेख की रिपोर्ट जिला कोंडागांव

कोण्डागांव, 17 अक्टूबर 2024 कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला कोषालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों व पंजियों और उनके संधारण का भौतिक सत्यापन किया। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम में रखे सभी स्टाम्प एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों का पंजी में दर्ज जानकारी का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी दस्तावेजों पंजीयों का व्यवस्थित रखरखाव के साथ नियमित अद्यतन के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करते हुए कोषालय से संबंधित सभी प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हो, ताकि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला कोषालय अधिकारी श्री चंद्रशेखर मेंढेकर और कोषालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!