पर्यावरण नियमों का उल्लंघन, एन.टी.पी.सी. पर डेढ़ लाख का अर्थ दण्ड, राखड़ परिवहन प्रतिबंधित

कोरबा । छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल कोरबा ने भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड ( एन टी पी सी ) कोरबा प्रबन्धन पर फ्लाईएश (राखड़) परिवहन में पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के कारण 1.50 लाख रुपयों का अर्थ दंड अधिरोपित किया है। साथ ही एन टी पी सी के धनरास राखड़ बांध से 18 से20 अक्टूबर 2024 तक, तीन दिन के लिए फ्लाईएश परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 को तहसीलदार दर्री एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी दर्री की संयुक्त टीम ने धनरास राखड़ बांध से फ्लाई ऐश परिवहन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेसर्स एन. टी. पी. सी. लिमिटेड, जमनीपाली कोरबा, जिला कोरबा (छ.ग.) के भारी वाहन ट्रक पंजीयन क्रमांक सीजी 04 पीक्यू 2858, सीजी 10 बीटी 9850, सीजी 10 बीआर 1720 एवं सीजी 04 एनआर 7817 है, उचित ढंग से तारपोलिन से ढंका हुआ नहीं पाया गया। वाहन चालकों द्वारा टीम को बताया गया कि राख का परिवहन एन टी.पी.सी. लिमिटेड, जमनीपाली कोरबा, जिला कोरबा के धनरास राखड़ बांध से किया रहा है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल कोरबा के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार यह कृत्य अत्यंत ही आपत्तिजनक है। विभाग द्वारा कई बार निर्देशित किये जाने के बाद भी राख के परिवहन में निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। इसे देखते हुए नियमानुसार राख का परिवहन नहीं किये जाने के कारण 04 वाहनों पर रूपये 1500ध्- प्रतिटन की दर से रूपये 1,50,000ध्- (100 टन राखड़ हेतु) पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित की गई है। उक्त राशि डिमाण्ड ड्रापट के माध्यम से जो कि एमएस (ईसी),सीजी म्दअपतवदउमदज ब्वदेमतअंजपवद ठवंतक त्ंपचनत, के नाम से देय हो जमा करने का निर्देश एन टी पी सी प्रबंधन को दिया गया है।एन टी पी सी प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि उक्त राशि समय-सीमा में जमा नहीं कराये जाने एवं राखड़ परिवहन में लापरवाही बरतते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु मंडल बाध्य होगा। प्रबंधन से कहा गया है कि भविष्य में इस प्रकार के उल्लंघन की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही निर्देशित किया गया है कि धनरास राखड़ बांध से दिनाक 18.10.2024 से 20.10.2024 तक फ्लाई ऐश परिवहन पर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!