शिक्षक द्वारा छात्रा को बैड टच करने का मामला आया सामने

राजधानी से जनता तक । रविन्द्र टंडन । मस्तूरी । शिक्षक और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसने एक शिक्षक द्वारा स्टूडेंट को बैड टच किया। मामले के शिकायत के बाद जांच में पहुचे अधिकारी।
मिली जानकारी से विकास खण्ड मस्तूरी के कौडिया ग्राम पंचायत के एक ही प्रांगण में प्राथमिक और मिडिल स्कूल संचालित है, शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के शिक्षक जायसवाल ने पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल की छात्रा के साथ बैड टच करने का मामला सामने आया है,जब छात्रा ने बैठ कर स्कूल प्रांगण में रो रही थी,तभी वहा पदस्थ शिक्षकों ने पूछा तो अपनी आप बीती बात बताई जिस पर शिक्षको ने मस्तूरी बी ई ओ को सूचना दी। जिस पर मस्तूरी बी ई ओ ईश्वर सोनवानी ने मामले को दबाते हुए छेड़खानी करने वाले शिक्षक कैलाश जायसवाल को दूसरे स्कूल बरुआडीह प्राथमिक शाला में अटैच कर दिया है जबकि इस मामले को गंभीरता लेते हुए उच्च अधिकारियों को मामले को संज्ञान दिलाते हुए, तुरंत उस पर कार्यवाही करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नही हुआ।

13 दिन बीत जाने के बाद हुई कार्यवाही
दरअसल यह पूरा मामला 5 आक्टुबर का बताया जा रहा है जिस पर सूचना मिलते ही अधिकारी वहाँ पहुच कर जाँच किये जिस पर घटना की सत्यता को जानकर उस पर तुरंत कार्यवाही कर किसी दूसरे स्कूल के अटैच कर दिया गया फिर 13 दिन बीत जाने के बाद उसके निलबंन का आदेश जारी हुआ है।

सेंसिटिव मामला होने के बाद भी बी ई ओ ने किया था दूसरी जगह अटैच

एक सवाल यह है कि क्या उस शिक्षक की ऐसी सेन्सिटिव मामला आने के बाद व किसी दूसरी जगह अटैच करना बी ई ओ द्वारा सही लगता है। अगर वह जाने के बाद ऐसी घटना उस स्कूल में फिर से किसी छात्रा से हो जाती तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होता।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!