तिल्दा नेवरा :- शनिवार को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बैकुंठ में ट्रक यार्ड परिसर में लॉजिस्टिक विभाग द्वारा आयोजित नशामुक्ति जागरूकता अभियान में यार्ड में उपस्थित 65 ड्राइवर सहित ट्रांसपोर्ट, सुपरवाइजर और संयंत्र के कर्मचारीयों को छ.ग. पुलिस ए. एस. आई. भरत लाल देवांगन के द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति और साइबर अपराध नियंत्रण हेतु जागरुकता का संदेश दिया गया,जिससे कि साइबर ठगी और नशे के कारण होने वाले अपराधों से बचा जा सके। तुकेश्वर मिश्रा द्वारा मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम के मार्गदर्शक लाजिस्टिक प्रमुख सोमदत्त कठवार, रहे, सांथ ही कार्यक्रम में संयंत्र सुरक्षा प्रमुख अजय चतुर्वेदी,सुशांत मोहापात्रा, लाजिस्टिक आफिसर सुशांत सेठी,धनंजय दुबे,नुपेश वर्मा,मनीष सिरमौर, उपस्थित रहें।


Author: Prakash Jaiswal
Post Views: 143