उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्व. जलेश साहू के पिता घासी साहू को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि का किया चेक प्रदान….

कवर्धा, 19 अक्टूबर 2024 । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम चारडोंगरी निवासी स्व. जलेश्वर साहू के पिता, विपत्तिग्रस्त श्री घासी साहू को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। चेक प्रदान करते समय उपमुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त की और पिता को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष साहू, क्रांति गुप्त सुदर्शन साहू, जीतराम, दुपेश्वर साहू, रमेश साहू सहित अन्य परिजन उपस्थित थे।

 

उल्लेखनीय है कि विगत माह जलेश्वर साहू की खेत में काम करते समय विद्युत तार की चपेट में आने से करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था, जिससे प्रभावित परिवार को राहत मिली है।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है और वे हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने क्षेत्र के अन्य लोगों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी, खासकर खेतों में काम करते समय।”

जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!