राजधानी से जनता तक कोरबा
पुलिस ने कटघोरा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 500 किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कटघोरा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कसनिया और सुतर्रा रोड पर छापेमारी की।
इस कार्रवाई में साल्हेपारा कसनिया की राजबाई यादव और लक्ष्मीबाई यादव के साथ-साथ सुतर्रा रोड के शम्भू यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से कुल 47 लीटर अवैध शराब जब्त की और 500 किलो महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



