गिरसुल प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे शिक्षक – पालक बैठक हुआ संपन्न …।।

देवभोग – आज शनिवार 19 अक्टूबर को गिरसुल हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक व पालकों का आवश्यक बैठक रखी गई थी। उक्त बैठक में स्कूल की गतिविधियों, बच्चों को संज्ञानात्मक, बाहृय आंतरिक मनो दशा में सुधार व शाला की परिवेश में उन्मूलन जैसे कई क्रिया कलापों में परिवर्तन व अन्य संबंधों पर विशेष चर्चा हुई।

  इस बीच उपस्थित भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ जिला कार्य समिति सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव आया है, चुकी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ गरीब व्यक्ति के लड़के बच्चे को मिलें , ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा विष्णु देव साय सरकार ने बहा दीं हैं, इसका लाभ आम नागरिकों को श्रेय जाता है। अधिकांश लोग अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने जाने के लिए मना करते हैं, चुकी जब बच्चा 16-17 साल का हो जाता है तो उसे मां बाप दूसरे जगह काम करने के लिए भेज देते हैं। ये सरासरी अन्याय है,जब बच्चे आगे बढ़ने का कोशिश करते हैं तो उन्हें परिवार दबाएं जातें है। इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अनियमितता को लुप्त करने सरकार गांवों गांवों में पालक शिक्षक समिति व शिक्षा प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में रूकावटें न आए जो भी समस्या है स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पहल किया जाएगा। इसी लिए शासन प्रशासन ने गांव में शिक्षा व्यवस्था में समानता हो चाहे वह महिला हो या पुरुष वर्ग क्यों न हो सभी को एक समान शिक्षा का दर्जा मिले, इसी उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने व शिक्षा में सुधार हो गांव के लोगों को ही शिक्षा क्षेत्र में जोड़ें गए हैं।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ जिला कार्य समिति सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि भूवेद्र सिंह मांझी, प्राथमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष अहिल्या बाई मरकाम, पूर्व माध्यमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष केतकी लता सेन, उपसरपंच तोषन यादव, हाईस्कूल प्राचार्य तिलक राम सोरी, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक जय कुमार साहू, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक रोशन लाल कश्यप,व स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाए है प्रमोद कुमार ठाकुर, गीता ठाकुर, पुष्पेंद्र मांझी,मिजान सिंह मांझी, सिद्धू कश्यप, देवदास कश्यप, बबीता सेन, रीना सेन,पुस्तम नागेश,व अन्य सभी ग्रामीण पालक सहित कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!