खुरशेद खान
जगदलपुर बस्तर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट क्षेत्र के नाबालिक पीड़िता थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके जगदलपुर का रहने वाला रामनिवास साहनी जो अक्सर अपने छत में चढ़कर तांका झांकी करता हैं, ज़ब ज़ब पीड़िता नहाने जाती तब तब आरोपी अपने छत में चढ़कर पीड़िता को ताड़ता हैं, दिनांक 08.03.2024 को महशिवरात्रि के दिन पीड़िता घर में अकेली थी तब रामनिवास पीड़िता के घर में घूंस कर पीड़िता को बोला की आज शिव पार्वती का मिलन हैं चलो आज हम लोग भी मिल लेते हैं, जिसे सुनकर पीड़िता डरकर वहां से भाग गई, दिनांक 14.10.24 को पीड़िता बिस्किट लेने दुकान गई थी तब आरोपी पीड़िता के पीछे से आकर बोलने लगा कि तुम मुझे अच्छी लगती हो और पीड़िता का हाँथ पकड़ने लगा तब पीड़िता अपने आप को छुड़ा कर वहां से भाग गई रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक,शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमालके पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर, तत्काल कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आरोपी रामनिवास पिता लालजी साहनी निवासी जगदलपुर से पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध करना कबूल करने से 74,77,78 BNS एवं 12 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उनि. – अरुण मरकाम
स. उ. नि.- सुजाता नायडू
आरक्षक – कामदेव दर्रो,

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



