खुरशेद खान
जगदलपुर बस्तर मामले का विवरण इस प्रकार है कि 15/10/2024 को जिला जेल दंतेवाड़ा में निरुद्ध विचाराधीन बंदी महेन्द्र दीवान को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा से ईलाज के लिए रिफर करने पर मेडिकल कालेज डिमरापाल, जगदलपुर में भर्ती किया गया था और वहीं पर विचाराधीन बंदी महेन्द्र दीवान का ईलाज हो रहा था। महेन्द्र दीवान के सुरक्षा में जिला जेल दंतेवाड़ा से तीन स्टाफ जेल प्रहरी का ड्यूटी लगा था। महेन्द्र दीवान के सुरक्षा में बारी-बारी से समय अनुसार ड्यूटी कर रहे थे। दिनांक 16/10/2024 को महेन्द्र दीवान को डाक्टर सलाह अनुसार खाना एवं दवाई देने बाद मेडिकल वार्ड नंबर 1 के बेड नंबर 29 में सुला दिये और उसके पैर में हथकड़ी लगा दिये थे इस दौरान रात्रि ड्यूटी में तैनात जेल प्रहरी बाथरूम गया जब वापस आकर देखा तो महेन्द्र दीवान अपने बिस्तर पर नहीं था हथकड़ी का जंजीर बिस्तर में लगा था। आरोपी महेन्द्र दीवान जंजीर से पैर में बंधी हथकड़ी को निकाल कर हथकड़ी संहित जेल पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था जिसकी सूचना परपा थाना में दिया गया। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये कंट्रोल रूम जगदलपुर के माध्यम से फरारी की सूचना जिले के थाना / चौकी को दिया गया। आरोपी दंतेवाड़ा के गीदम थाना से चोरी के आरोप में जेल में भेजा गया था। परपा पुलिस एवं गीदम पुलिस के परस्पर सहयोग से फरार आरोपी महेन्द्र दीवान को दंतेवाड़ा स्थित उसके घर से पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना परपा में फरारी का अपराध दर्ज किया गया था, जिसे पकड़ कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका-
थाना प्रभारी दिलबाग सिंह
सहायक उप निरीक्षक अविनाश कुमार झा प्रधान आरक्षक शत्रुघन दीवान आरक्षक मरीयानुस टोप्पो, गुरमीत दीवान एवं थाना गीदम पुलिस टीम

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



