गरियाबंद – देवभोग नगर के दर्जनों ग्रामों में शुरूआत से अभी भी जल जीवन मिशन के तहत एक बूंद पानी ग्रामीणों को पीने को नहीं मिल रहा है। वहीं केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित ‘जल जीवन मिशन’ से गरीब ग्रामीण जनताओं योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं।इन दिनों सभी ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना से लाभ नहीं मिलने से त्रस्त हो कर अनेक अखबारों पत्रिकाओं में प्रकाशित करवा चुके हैं। किंतु आज दिन पर्यन्त तक ऐसे ग्राम पंचायत जहां जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और उन गांवों के आम नागरिकों को एक बूंद पानी पीने को नहीं मिल रहा है। और जहां बन भी गया है इसके बावजूद भी ठेकेदार आज तक ग्रामीण जनों को जल जीवन मिशन से एक बूंद पानी पीने को नहीं दिया गया है।देवभोग विकास खण्ड में लगभग 70 प्रतिशत से भी अधिक उन गांवों में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। उसके वावजूद भी नल-जल योजना संचालित नहीं हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ,
गांवों में ग्रामीण विकास कार्य जैसे सीसी सड़क, 14,व 15 वें वित्त मूलभूत राशियों को आहरण कर बनाई गई थी, उसे तोड़ फोड़ कर जमीन के नीचे पानी पाइप लाइन बिछाई गई है, इस सीसी रोड को तोड़ी तो गई किन्तु उसे कंक्रीट नहीं किया गया है। गांवों के हर जगहों पर उबड़-खाबड़ गढ्ढा बना हुआ है,छोटे -छोटे बाल बच्चे व ग्रामीण जनताओं को आने -जाने में बहुत कठिनाईयां हो रही है। छत्तीसगढ़ शासन -प्रशासन के आदेशों का परिपालन अब तक ठेकेदारों को कभी भी कदर नहीं हुआ है। बीते कुछ दिनों पहले लगातार तीन महीने तक नल-जल की पानी ग्रामीणों को मिला। उसके पश्चात जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को एक गिलास पानी भी नहीं मिल रहा है। जमीनी स्तर पर हकीकत देखा जाए तो जितने भी केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं आम नागरिकों को शत् प्रतिशत लाभ नही मिल रहा है। चूंकि योजनाओं के सारे कार्य को ठैका में दिए जाने से हर कार्य को ठैकादार अपने मनमानी ठंग से कर रहे हैं। शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों-निर्देशों का पूर्ण रूप से परिपालन नहीं हो रहा है।
जल जीवन मिशन योजना को लागू हुए करीब छः सात साल हो चुका है। फिर भी आज दिन तक देवभोग क्षेत्र में किसी भी गांव में परिपूर्ण रूप से ‘जल जीवन मिशन ‘योजना से ग्रामीण जनताओं को लाभ नहीं मिला है।
ग्रामीण जनताओं का कहना है कि राज्य व केंद्र सरकार हम गरीब लोगों को हर योजनाओं से लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित कर रही है, और उसी दरम्यान लाखों करोड़ों रुपए स्वीकृत किए जा रहे हैं, किंतु ठेकेदार लोग अपने ही तौर तरीके से हर कार्य को कर रहे हैं।
जहां आम नागरिकों को सरकार कि हर योजनाओं से जल्द लाभ मिलना चाहिए । ऐसा न हो कर ग्रामीण विकास कार्य को खूब विलम्ब किया जा रहा है। इधर जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई चांदनी नल-जल कनेक्शन शेड फट टूट कर अस्त व्यस्त हो गई हैं। सरकार द्वारा गांवों-गांवों में विकास कार्य कराए जाने लाखों करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए है।उन करोड़ों रुपए पानी में बह गई। ग्रामीण जनता इन करतूतों को देखकर मौन ही रह गए हैं। ऐसा क्यों हो रहा है,आखिर कब तक ऐसे ही चलतें रहेगा ? कब तक जल जीवन मिशन से ग्रामीण जनताओं को एक गिलास पानी पीने को नसीब में मिलेगी।या जल जीवन मिशन योजना के कार्य को ग्रामीण जनताओं के समक्ष ड्राईग बना कर इर्द-गिर्द किया गया है।

Author: Prakash Jaiswal



