राजधानी से जनता तक कोरबा।
शराब के नशे में अपने पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अरमान खान उर्फ मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी अरमान खान पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
घटना 16 अक्टूबर 2024 की है, जब आरोपी ने शराब के नशे में मोहल्ले में गाली-गलौज करना शुरू किया। पिता गुल्जार खान द्वारा मना करने पर, अरमान ने गुस्से में आकर स्टील के गिलास से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई और खून बहने लगा। पीड़ित ने चौकी में उपस्थित होकर प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 109 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किए गए। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अरमान खान को मुड़ापार बाजार से गिरफ्तार किया गया।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक एम.बी. पटेल और चौकी प्रभारी नवीन पटेल के मार्गदर्शन में किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



