राजधानी से जनता तक । पोंडी । जिला प्रमुख पवन तिवारी । ग्राम पंचायत पोंडी में बुधवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां शितला मंदिर प्रांगण में स्वाश एवं दमा रोग नाशक आयुर्वेद दवा लोगो ने ग्रहण किया शरद पूर्णिमा की रात्रि को चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है और अपनी सोलह कलाओ से परिपूर्ण रहता है इस रात्रि में चंद्रमा का ओज सबसे तेजबल और ऊर्जावान होता है पृथ्वी पर शीतलता पोषक शक्ति एवं शांतिरूपी अमृत वर्षा करता है चंद्रमा की किरण कई बीमारियों का नाश कर देती हैं शरद पूर्णिमा को खीर को चांद की किरण के नीचे रात्रि 9.30 बजे से 12.30 बजे तक मंदिर के ऊपर रखा गया था जिससे चंद्रमा का अमृत वर्षा खीर पर हो सके जिसके बाद रात्रि 12.30 बजे के बाद अमृत रूपी प्रसाद को मां शितला को विधिविधान भोग लगा कर ग्रामीण अंचलों से पहुंच श्रद्धालुओं को वितरण किया गया जिसमें लगभग 150 से 200 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया स्वास एवं दमा रोग नाशक आयुर्वेद दवा को खीर पे मिलाकर लोगो को दिया गया और लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया स्वास दमा रोग नाशक दवाई पोंडी मा शितला समिति की और से प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा को दिया जाता है लगभग दस वर्ष से यह दवा मंदिर समिति की ओर से लोगो की सेवा करने का कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर शीतला मंदिर समिति एव सार्वजनिक दुर्गा दशहरा के अध्यक्ष जयराम साहू, ने क्वार नवरात्र जग ज्वारा का हिसाब किताब रखा और 33 हजार रुपए मंदिर समिति मे बचत होने बताया, साथ ही दुर्गा दशहरा मे हुए खर्च का भी बताया गया जिसमे भी 1लाख 3 हजार का बचत का कर सभी अपने टीम के साथीगण का विषेश धन्यवाद किया साथ ही ग्रामवासी व क्षेत्र वासीयो से मिले सहयोग पर आभार व्यक्त किया साथ ही पैहली बार इतना बड़ा राशी बचत होने पर ग्राम वासी ने समिति के सभी पदधिकारी गण का कार्य का सराहनीय किया, उपस्थित उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष, दिपेश साहू,सचिव मोंटू निषाद, सह सचिव अमन ठाकुर,, संतोष साहू, गणेश गुप्ता, राजू मानिकपुरी ,पवन केशरवानी,विजय साहू, अमन पाली, वेद साहू, मोहत गोस्वामी, रवि निषाद, जोहित यादव, कान्हा गुप्ता,सुशील यादव, चुरावन साहू ,,गणेश श्रीवास, गोकुल पाली, रमाकांत साहू,सहित मंदिर समिति के सदस्यगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



