राजधानी से जनता तक कोरबा।
पुलिस ने मानिकपुर एसईसीएल खदान के निर्माणाधीन पुल से सरिया चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, चोरी का सामान खरीदने वाले 2 अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। चोरी गए 1.744 टन लोहे के सरिये, जिसकी कीमत करीब ₹35,000 आंकी गई है, को भी बरामद कर लिया गया है।
प्राथमिक सूचना के अनुसार, अभियंता प्रमोद पवार ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि निर्माणाधीन पुल से 32 एमएम का सरिया चोरी हो गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर बुधवार रोहिदास, संतराम रोहिदास, संदीप यादव, दिलावर दिवाकर, राज कुमार जाटवर, और विक्की राज जांगड़े को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया और चोरी का सामान आदित्य राज जांगड़े व गोपाल गुज्जर को बेचने की बात बताई। दोनों खरीददार भी पहले से ही चोरी और आबकारी मामलों में शामिल रहे हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



