* शादी करने का झांसा देकर, किया पीड़िता का शारीरिक शोषण

जुनेद पारेख

* पीड़िता की रिपोर्ट पर किया गया आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार
* थाना कोंडागांव क्षेत्र का मामला
* आरोपी सुशील कुमार पोद्दार को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी सुशील कुमार पोद्दार पिता बहादुर पोद्दार उम्र 22 वर्ष निवासी मदेहपुर थाना खमरिया जिला मदेहपुर बिहार के द्वारा पीडिता के साथ, मैं तुमसे प्यार करता हूं तुमसे शादी करना चाहता हूं बोलकर शादी का प्रलोभन देकर, पीड़िता के साथ उसकी इच्छा के विरूद्ध लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 316/2024 धारा 376(2)(ढ) भा.द.वि. एवं 64(2)(ड) बी.एन.एस., 06 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (IPS)के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री कौशलेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव श्री रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना कोंडागांव के द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी सुशील कुमार पोद्दार के संबंध में पता तलाश किया गया, जिसे अभीरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा जा रहा है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. सौरभ उपाध्याय, स.उ.नि. अनीता मेश्राम, प्र. आर. नरेंद्र देहरी एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!