Search
Close this search box.

शा.नवीन प्राथमिक शाला डीपापारा एवं शा. प्राथ. शाला पूर्व माध्य. विद्यालय परिसर बरेकेलकला में मेगा PTM पी. टी. एम.का संयुक्त बैठक अयोजित

सक्ती / जिले क्षेत्र के विकासखंड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बरेकेलकला स्कूल में शिक्षक पालक संघ एवं SMC एस. एम.सी.शाला प्रबंध समिति बरेकेलकला द्वारा आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमें विशेष रूप से SMC के अध्यक्ष पोथी लाल मांझी जी एवं उपाध्यक्ष जमुना बाई केंवट,कोषाध्यक्ष खोलबहरा राम आदित्य जी एवं संस्था प्रमुख कुमार जीव खटर्जी जी PTM पी. टी. एम.समिति के अध्यक्ष एकादशी केंवट,सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे। शासकीय प्राथमिक शाला बरेकेल कला से शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहनीराम आदित्य उपाध्यक्ष संतोष केंवट सचिव प्रहलाद साहू, नोहर लाल साहू प्रधान पाठक लक्ष्मीन बघेल हंसबाई साहू शिक्षिका तथा शास.पूर्व माध्य. शाला बरेकेल कला से गौतम प्रसाद वारे जी शाला प्रबंध समिति एवं पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोषी केंवट जी, उपाध्यक्ष लहारुराम आदित्य जी सहित शाला के संस्था प्रमुख सदयामती वारे जी अन्य शिक्षक सुरेंद्र आदित्य, उमाशंकर मिरेन्द्र सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे,आज के उक्त बैठक में निम्न बिंदु पर आवश्यक चर्चा हुआ बच्चों की नियमित उपस्थिति बच्चों की अधार कार्ड ONE Nation, One Id Card, बनाये जाने के सम्बन्ध में सहमति पत्र भरने पर चर्चा न्योता भोजन आदि पर चर्चा स्कूल रिकार्ड के अनुरूप आधार सुधार करवाने के सबंध में PTM, SMC की बैठक में पदाधिकारियो एवं पालकगण की नियमित उपस्थिति पर चर्चा तिमाही परीक्षा के सम्बन्ध सहित बच्चों की अधितम स्तर आदि के सम्बन्ध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया साथ ही आगामी बैठक होगी तो, सभी को उपस्थित होने की आग्रह किए गए तथा कार्यक्रम का संचालन कुमारजीव खटर्जी प्रधान पाठक द्वारा किया गया उक्त बैठक में स्कूल स्टाफ शाला समिति सहित पालकगढ़ बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!