राजधानी से जनता तक/रविन्द्र टंडन/बिलासपुर – मस्तूरी विधनसभा के ग्राम कोकड़ी जनपद पंचायत के आश्रित ग्राम खपरी (बेलपान) को स्वतंत्र पंचायत बनाए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर खपरी को जल्द स्वतंत्र पंचायत बनाए जाने की मांग की है, मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावानी दी है। दरअसल कोकड़ी जनपद के आश्रित ग्राम खपरी के ग्रामीणों का कहना है कि आश्रित ग्राम होने के कारण गांव में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, ग्रामीणों को शासन के लाभ से वंचित होना पड़ता है। इसके लिए ग्रामीणों ने शासन – प्रशासन और नेताओं को पत्राचार किया, फिर भी ग्राम खपरी को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा नहीं दिया जा रहा। इससे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि आज ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भी ग्राम खपरी को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाया गया तो खपरी के ग्रामीण आगामी चुनाव का बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है