जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – देवभोग विकास खण्ड के गिरसुल संकुल केंद्र में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजन रखीं गई थी, उक्त बैठक में शैक्षिक और अन्य गतिविधियों को लेकर पालकों और स्कूल प्रबंधन समिति के बीच विस्तार पूर्वक वार्तालाप हुआ। इस दौरान हाई स्कूल प्राचार्य तिलक राम सोरी ने बताया कि आने वाले दिनों में छात्रों का अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सार्वागीण विकास हेतु पालकों और शिक्षकों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाना चाहिए। प्रार्चाय सोरी ने बताया कि पढ़ाई के साथ -साथ बच्चों को कलात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाना बहुत जरूरी है। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हाई स्कूल प्राचार्य तिलक राम सोरी,भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ जिला कार्य समिति सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि भूवेद्र सिंह मांझी, प्राथमिक शाला शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्षा अहिल्या पदुलोचन मरकाम, पूर्व माध्यमिक शाला शिक्षा समिति अध्यक्ष केतकी लता सेन, उपसरपंच तोषन यादव, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक जय कुमार साहू, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक रोशन लाल कश्यप, व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं में से हैं प्रमोद कुमार ठाकुर, गीता ठाकुर, पुष्पेंद्र मांझी, मिजान सिंह,सिद्धू कश्यप, देवदास कश्यप, बबीता सेन, रीना सेन पुस्तम नागेश व स्कूल के शाला विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रहा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है