Search
Close this search box.

पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु दिया गया प्रशिक्षण

कृषि विभाग के द्वारा पोषण सखियों को दी गई जानकारियां।

राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/कुसमी, बलरामपुर

कुसमी -: शासन द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्ष भर पोषित आहार की उपलब्धता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आईपीएडी के सहयोग से चिराग परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना अन्तर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गति विधियों के क्रियान्वयन हेतु पोषण सखी के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं आ चयन किया गया है। इनके प्रशिक्षण का आयोजन तकनिकी सहयोगी संस्था पीसीआई के सहयोग से कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुसमी में किया गया। इस दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण आदि के संबंध में मास्टर ट्रेनर श्याम कुमार, एस डहरिया द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रीझन एक्का, चिराग राज्य कार्यालय से दीपक कुमार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रुदन राम बघेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!