राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर :- कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बलरामपुर के प्रशिक्षण कक्ष में चिराग परियोजना अन्तर्गत ग्राम स्तर पर नियुक्त पोषण सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। चिराग परियोजना छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य में निवासरत परिवारों के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार के महत्वपूर्ण परियोजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में जनजाति परिवारों के लिए आय के अवसरों को बढ़ाना और वर्ष भर पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण में बलरामपुर विकासखण्ड के चयनित 40 ग्राम पंचायतों के 40 पोषण सखियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार द्वारा पोषण सखियों को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ पोषण से संबंधित आवश्यक समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सहायक संचालक कृषि परमानंद वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस. आर. बेक, ब्लॉक सुपरवाइजर आशा कुर्रे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण भगत, सत्यभान सिंह, रूबिया भारती, स्वप्निल बरूआ, प्रियंका गुप्ता, रूबीन तिग्गा, सुनिल किस्पोट्टा, सहायक तकनीकी प्रबंधक नवीन चन्द्र दास उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है